छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, बेनीवाल बोले- यह कृत्य हिटलरशाही शासन का उदाहरण
राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठी और थप्पड़ मारते हुए छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वैन में बैठाया।
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठी और थप्पड़ मारते हुए छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वैन में बैठाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरएलपी पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला। बेनीवाल ने कहा कि यह कृत्य हिटलरशाही शासन का उदाहरण है।
हनुमान बेनीवाल ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि "जयपुर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना निंदनीय है,राजस्थान सरकार का यह कृत्य हिटलरशाही शासन का उदाहरण है ! छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर RLP छात्रों के साथ खड़ी है ! मुख्यमंत्री भजनलाल जी आप छात्रों के इस आंदोलन को हल्के में नही क्योंकि राज्य की युवा शक्ति ने एक राय होकर आंदोलन किया तो सरकार उसे संभाल नही पाएगी! विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को डराने के लिए पुलिस का डेरा डालकर बैठे रहना विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर सवालिया निशान है ! मैंने छात्रों की मांग को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता की है वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर से भी दूरभाष पर वार्ता करके हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने को कहा है !
Comment List