लोकतंत्र की हत्या बंद कर छात्रसंघ चुनाव कराए भाजपा सरकार : आप
छात्रसंघ चुनाव को लेकर फीस वसूल करने के बाद भी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं
विपक्ष में रहकर भाजपा चुनावों के समर्थन में बोलती थी, लेकिन सत्ता में आने पर खामोश है। राजपाल फोगावत ने छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की।
जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया है। जयपुर लोकसभा अध्यक्ष अर्चित गोयल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के छात्रों से छात्रसंघ चुनाव को लेकर फीस वसूल करने के बाद भी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।
विपक्ष में रहकर भाजपा चुनावों के समर्थन में बोलती थी, लेकिन सत्ता में आने पर खामोश है। राजपाल फोगावत ने छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि आप पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस छात्रों के समर्थन में आंदोलन करेगी। आप नेता मोहम्मद राशिद और अशोक मेघवाल भी मौजूद रहे।
Comment List