असर खबर का - निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क का लिया जायजा

मौके पर पहुंचे जिम्मेदार, गड्ढे देखकर दुरुस्तीकरण का दिया आश्वासन

असर खबर का - निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क का लिया जायजा

नवज्योति ने खबर प्रकाशित करके इस समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया था।

भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी-देई मुख्य मार्ग पर आबादी के निकट लगभग आधा किमी मुख्य सड़क पर गहरे गढ्ढों में तब्दील होने से यहां से गुजरने वाले आमजनों के लिए आफत बनी हुई थी। जिसकी समस्या को दैनिक नवज्योति ने बीते गुरुवार के अंक में गढ्ढे वाली आधा किमी डगर पर मुश्किल हुआ सफर के शीर्षक द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करके इस समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया था। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुख्य सड़क का जायजा लिया है। मौके पर ग्रामीणों को जल्द दुरूस्तीकरण करवाने का आश्वासन भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार बांसी कस्बे से देई मार्ग की मुख्य सड़क पर विभाग ने जहां सीसी सड़क की आवश्यकता थी। वहां पर डामरीकृत सड़क बना दी थी। जहां पर नाले की पुलिया होने से सड़क सीमा के दोनों तरफ नाली की दीवार होने से आबादी का व्यर्थ पानी व बरसाती पानी सड़क पर ही जमा हो रहा था। यहां से आवाजाही करने वाले वाहनों से सड़क में जगह-जगह गहरे गढ्ढे होने पर उनमें इन दिनों बरसाती पानी भरने से कीचड़ भरी डगर, यहां से गुजरते दोपहिया वाहनों के चालक सहित पैदल राहगीर, स्कुली बच्चें परेशान थे। बांसी-देई मुख्य मार्ग पर आमजन की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरतापूर्वक लेकर संबंधित विभाग को समाचार प्रकाशित करके अवगत करवाया। तब जाकर विभागीय जिम्मेदार मौके पर पहुंचे है। मौके पर इन्होंने लिया जायजा : सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो जेईएन रेवतीरमन शर्मा सहित शिव कुमार मीणा मोके पर पहुंचे। जहां पर स्थानीय ग्रामीण द्वारा गढ्ढों में तब्दील मुख्य सड़क को दिखाते हुए इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। विभागीय अधिकारियों ने मोकास्थल का जायजा लिया एवं नजर आई कमियों के बारे में विभागीय उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बोला है। इस संबंध में आमजन को जल्द सड़क के गढ्ढों को भरवाने का आश्वासन दिया गया है। जिससे राहगीरों की आवाजाही यहां से सुगमतापूर्वक हो सके।  

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध