असर खबर का - खुले में जिंस खरीदने वालों को किया पाबंद
नहीं माने तों होगी पुलिस कार्रवाई
किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीए विधायक व ऊर्जा मंत्री की और से दखल दिया गया।
बपावरकलां। बपावर मण्डी के गल्ला व्यापारियों की और से खुले में जिंस की खरीद करने वालों का विरोध करने के बाद कोटा भामाशाह मंडी के अधिकारियों ने बपावर पहुंचकर खुले में जिंस खरीद करने वालों को पाबंद किया। जानकारी अनुसार कई माह से बपावर मंडी में जिंस का खरीद कार्य नही हो रहा था। जिसको लेकर किसानों की और से विरोध प्रदर्शन किया गया था। किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीए विधायक व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की और से दखल दिया गया। जिसके बाद लाइसेंस प्राप्त गल्ला व्यापारियों को मंडी के अंदर जिंस खरीदने के लिए कोटा भामाशाह मंडी के अधिकारियों की और से पाबंद किया गया। करीब 13 दिन बपावर मंडी सुचारु रूप से चलने के बाद बुधवार को फिर से गल्ला व्यापारियों ने मंडी में खरीद कार्य बंद कर दिया।
गल्ला व्यापारियों का तर्क था कि जिनके पास जिंस खरीदने का लाइसेंस है। वह तो मंडी परिसर के अंदर बोली लगाकर जिंस की खरीद कर रहे है और जिनके पास जिंस खरीद को कोई प्रमाण ही नही है वह बाहर खुले में ट्रॉली की ट्रॉली जिंस खरीद कर रहे है। गल्ला व्यापारियों ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति किसी से 5 किलो या किसी से 10 किलों जिंस खुले में खरीद रहे है। उनको लेकर कोई विरोध नही है। विरोध तो उनका है जो पूरी ट्रॉली भरी जिंस ही मंडी में पहुंचने से पहले खुले में खरीद रहे है। कोटा भामाशाह मंडी के अधिकारियों ने बपावर पहुंचकर पुलिस जाप्ते के साथ खुले में जिंस खरीदने वालों को पाबंद किया। फिर भी नही माने तो ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
Comment List