अनदेखी: जानलेवा साबित हो रहे देई-नैनवां सड़क मार्ग के गड्ढे
आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, रविवार रात महिला की हो चुकी है मौत, मंगलवार को भी बाल-बाल बचा ट्रक ड्राइवर
इस सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढों के कारण राहगीर व वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
देई। स्टेट हाइवे 34 के देई-नैनवां सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढे अब जानलेवा साबित हाने लगे हैं। रविवार को एक ओर जहां एक महिला की मौत हो चुकी है, वहीं मंगलवार को भी बागरिया बस्ती के पास सड़क मार्ग पर एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर ने सूझबूझ से समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक ड्राइवर बणजारी नगरफोर्ट निवासी जगदीश योगी ने बताया कि निवाई से ट्रक खल भरकर देई आ रहा था। रास्ते में बागरिया बस्ती के आगे ट्रक के टायर में गिट्टी लगने से टायर फट गया और ट्रक पलट गया। ड्राइवर ने टायर में गिट्टी लगने का अंदेशा होने से पहले ही ट्रक धीमा कर एक साइड कर दिया था। जिससे समय रहते ट्रक से कूद गया।
आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे लोग
इस सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढों के कारण राहगीर व वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। रविवार रात को सड़क दुर्घटना में खानिका निवासी महिला जमना बाई 45 की मौत हो गई। वहीं रोजाना छोटी मोटी दुर्घटनाएं आए दिन हो रही हैं। दुपहिया वाहन चालक बैलेंस बिगड़ने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सडक पर जगह-जगह बडे-बडे गड्डे हो रहे हैं, जो अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों में डाली गिट्टी
रविवार को महिला की मौत के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने गड्डों में गिट्टी डाली है। लेकिन डामर नहीं होने से ट्रक के टायर में गिट्टी लगी और टायर फट गया।
जैतपुर से नैनवां तक हो रहे गड्डे
सड़क मार्ग पर जैतपुर से नैनवां तक कई छोटे-बडे गड्डे हो रहे हैं। जैतपुर में गड्डों में पानी भरने से पैदल निकलना भी दूभर है। वाहन चालक गड्डों की गहराई का अनुमान नहीं लगा पा रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
Comment List