बरसात ने दिया गड्ढ़ों का दर्द, अभी तक झेल रहे लोग
अधिकतर सड़कों पर हुआ पेचवर्क, लिंक रोड बदहाल पड़ा
ऐसे में यह गड्ढ़ा नजर नहीं आने से कई वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। जिससे पीछे से तेजी से आने वाले वाहन चालकों के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
कोटा । बरसात के समय में सड़क के गड्ढ़ों का दिया दर्द शहर वासियों को अभी तक भी भुगतना पड़ रहा है। जहां अधिकतर सड़कों पर पेचवर्क कर उन्हें सही कर दिया। वहीं धानमंडी केसामने पॉलि टेक् नीक कॉलेज के पास से एयरपोर्ट के सामने तक की लिंक रोड अभी भी बदहाल पड़ी हुई है। मानसून में इस बार कोटा में औसत से अधिक बरसात हुई। हालांकि न तो बरसात की लगातार झड़ी लगी न ही मूसलाधार बरसात देखने को मिली। लेकिन उसके बावजूद बरसात ने शहर की अधिकतर सड़कों की सूरत ही बदल दी थी। शहर में मेन रोड से लेकर गली मोहल्लों तक की कोई भी डामर सड़क ऐसी नहीं थी। जिस पर बड़े-बड़े गड्ढ़े नहीं हो। हालांकि बरसात का दौर थमने के बाद कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से शहर की अधिकतर सड़कों पर पेचवर्क कर दिया। जिससे वे सड़कें फिर से चलने लायक हो गई। जबकि शहर के बीच की एक व्यस्त रोड ऐसी है जिसे अभी तक भी सही नहीं किया गया। एरोड्राम चौराहे से धानमंडी के सामने होते हुए झालावाड़ रोड पर एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली लिंक रोड पर चलना आसान नहीं है। चार पहिया वाहनों को भी हिचकोले खाते हुए निकलना पड़ रहा है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालक तो यहां से निकलते समय जान हथेली पर लेकर निकल रहे है। धानमंडी से झालावाड़ रोड की तरफ जाने वाली सड़क पूरीतरह से उखड़ी हुई है। डामर उखड़ने से पूरीसड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो रहे है। गिट्टी बिखरी हुई है। वहीं एयरपोर्ट की तरफ से धानमंडी व डीसीए रोड कीतरफ आने वाली पर जरा जरा सी दूरी पर इतने अधिक गड्ढ़े हो रहे है कि एक गड्ढ़े से बचने के प्रयास में दूसरा गड्ढ़ा सामने आ जाता है। जिससे उनसे बचकर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। शुक्रवार को सुबह भी इस रोड से निकलने वाले कई वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने से वे गिरते-गिरते बचे। जबकि कई वाहन चालक तो फिसल ही गए। लोगों ने बताया कि इस तरह के हादसे इस रोड पर दिन में कई बार होते है। लोगों ने बताया कि शहर के बीच इस व्यस्त रोड से दिनभर में रोजाना सैकड़ों वाहन निकल रहे है। लेकिन केडीए अधिकारियों का इस पर ध्यान ही नहीं है।
गड्ढ़ा भी हादसों का कारण
अभय कमांड सेंटर के मोड पर नए एलबीएस लिंक रोड के मोड़ का गड्ढ़ा भी हादसों का कारण बन रहा है। लोगों ने बताया कि दशहरा मेले के चलते इस रोड से शाम के समय हजारों वाहन निकल रहे है। ऐसे में यह गड्ढ़ा नजर नहीं आने से कई वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। जिससे पीछे से तेजी से आने वाले वाहन चालकों के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
बरसात के बाद शहर की अधिकतर सड़कों के गड्ढ़ों पर तो पेचवर्क कर दिया था। लेकिन धानमंडी के सामने से झालावाड़ रोड की तरफ जाने वाला लिंक रोड बहुत अधिक खराब हो रहा था। जिस पर पेचवर्क करने पर वह टिक नहीं पाता। ऐसे में उस पूरी सड़क पर हीडामर किया जाना है। इसके लिए अभी हालही में आदेश दिया है। शीघ्र ही इस सड़क को भीसही कर दिया जाएगा।
- रविन्द्र माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, कोटा विकास प्राधिकरण
Comment List