भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 'आप' ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन

सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए नहीं तो सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 'आप' ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन

राजस्थान में जनता के साथ मिल कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार को मजबूर करेगी आप – विनय मिश्रा

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार घेरने की और एक कदम बढ़ाते हुए सोमवार को  राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया और मांग की कि वे सवेंधानिक अधिकार के तहत राज्य सरकार के खिलाफ कडा कदम उठाये। आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी और द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने सोमवार को राज्यपाल महोदय से मुलाक़ात कर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार नैतिक दबाव बनाने के लिए किया।  साथ ही इस मुद्दे को पब्लिक में ले जाने के लिए महामहिम से समर्थन मांगने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए राज्य सरकार पर लगातार नैतिक दबाव बनाने के लिए आग्रह किया।

मिश्रा ने ज्ञापन में कहा कि महमहिम के नैतिक समर्थन और और राज्य सरकार पर महामहिम के दबाव के चलते आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश में भ्रष्टाचार पर कारगर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार को मजबूर करेगी। मिश्रा ने उम्मीद जताई कि महमहिम के प्रयास से राजस्थान की जनता को भ्रष्टाचार की जकडन से मुक्ति मिलेगी और आम आदमी पार्टी इसका टूल साबित होगी।

ज्ञापन देने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार अमरबेल की तरह फ़ैल रहा है।  हर विभाग में भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार कि हद तो यह है कि राज्य में व्यवसाय करना हो या जनता को कोई काम करना हो बिना भ्रष्टाचार कुछ भी संभव नहीं है। ! अधिकारियों ने मासिक बंधी बांध ली है। व्यापारियों को सरेआम धमकी दी जा रही है कि यदि उन्हें राज्य में व्यवसाय करना है तो मासिक बंधी दे अन्यथा व्यवसाय नहीं करने दिया जाएगा। थानों में केस में नाम दर्ज करने की धमकी दे कर और केस में से नाम निकालने को ले कर रिश्वत ली जा रही है। कोई ऐसा विभाग नहीं जिसमें भ्रष्टाचार ना हो या बिना रिश्वत काम हो जाए।

विनय मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते जुए कहा कि भ्रष्टाचार की गंगा ऊपर ने नीचे तक बह रही है और बिना ऊपरी संरक्षण के इस हद तक भ्रष्टाचार संभव ही नहीं है। मिश्रा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए नहीं तो पार्टी इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी और जनता में जागरूकता पैदा करते हुए बड़ा आन्दोलन खडा करेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

सचिन पायलट-जोशी को मिली 2 सीटों पर जिम्मेदारी, दिल्ली में बनाया पर्यवेक्षक  सचिन पायलट-जोशी को मिली 2 सीटों पर जिम्मेदारी, दिल्ली में बनाया पर्यवेक्षक 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला मनोज तिवारी से है, जबकि...
मोहन यादव का राहुल पर निशाना, गांधी परिवार से कोई नहीं कर पाया गरीबी दूर 
निष्क्रिय कांग्रेसजनों की रिपोर्ट जाएगी दिल्ली, संगठन से छिनेंगे पद
आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बीच-बचाव करने आए परिजन घायल
प्रदेश में हजारों की संख्या में सूख रहे है पेयजल स्रोत, भूजल स्तर में गिरावट
सिंगापुर का एफ-16 लड़ाकू विमान एयर बेस पर क्रैश, सफलतापूर्वक बाहर निकला पायलट
अवैध रूप से बसाई जा रही 3 कॉलोनियां ध्वस्त, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई