बाजार में हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल

नियम कायदे सिर्फ दिखाने के, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

बाजार में हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल

रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

कोटा। शहर में ठेलों और दुकानों पर नियम विरुद्ध घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। यहां पर जगह-जगह खाद्य सामग्री बेचने वाले अधिकांश दुकानदार व्यावसायिक सिलेंडर की बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं। रसद विभाग की ओर से इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इनका उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। शहर में शादी समारोह में भी घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल हो रहा है। शादी समारोह में ही नहीं शहर के ठेलों से लेकर चाय, नाश्ते की दुकानों और बड़े-बड़े होटलों में भी इन एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे सरकार को लाखों रुपए की चपत लग रही है। 

यहां भी व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का नहीं उपयोग 
शादियों का सीजन चल रहा है। शादी वाले घरों के लोग लगुन टीका मंडप से लेकर शादी की दावतें रिश्तेदारों को देने के लिए खाना बनाया जाता है, लेकिन खाना बनाने के लिए लोग नियमानुसार व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का उपयोग नहीं करते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग कर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। रसद विभाग के अधिकारी जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में किसी प्रकार की प्रभावी कार्यवाही नहीं करते हैं। प्रत्येक शादी में खाना व अन्य काम के लिए लगभग 15 सिलेंडर की खपत होती है। शादी समारोह वाले आयोजक अपनी बचत करने के लिए व्यावसायिक सिलेंडरों को नहीं मंगाते हैं और उसके बजाय घरेलू गैस सिलेंडर मंगवा लेते हैं। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।  

चाय-नाश्ते की दुकानों से होटलों तक यही हाल
घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक कार्यों में जमकर किया जा रहा है। चाहे वह छोटी से चाय की दुकान हो या बड़े से बड़ा होटल यहां आपको घरेलू सिलेंडर मिल ही जाएगा। रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। शहर में कई बार गैस सिलेंडर में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। शहर में संचालित गैस एजेंसियों से हर महीने हजारों घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग होती है, लेकिन इन एजेंसियों पर व्यावसायिक सिलेंडरों की बुकिंग इसकी तुलना में बहुत कम होती है।

घरेलू से व्यावसायिक सिलेंडर महंगा
गैस एजेंसियों के कर्मचारियों के मुताबिक व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत अधिक है। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर सस्ता पड़ता है। इसके अलावा उज्जवला योजना का सिलेंडर की कीमत तो और भी कम है। कई होटल संचालक उज्जवला योजना के हितग्राहियों से सिलेंडर लेकर उपयोग कर लेते हैं। इससे उज्जवला गैस के उपभोक्ता को सब्सिडी मिलकर सिलेंडर सस्ता मिल जाता है। वहीं व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1840 रुपए है।

Read More रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी

इनका कहना
शहर में व्यावसायिक गतिविधियां करने वाले दुकानदारों और आमजन को नियमों की पालना करनी चाहिए। जिले में व्यावसायिक गैस सिलेंडर की तुलना में घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत अधिक होती है।
- अरविन्द गुप्ता, अध्यक्ष, हाड़ौती एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन

Read More चौमहला अस्पताल वेंटिलेटर पर, मरीज भगवान भरोसे

घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक स्थानों पर उपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए टीमों को भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच के बाद इस सम्बंध में कार्रवाई की जाएगी। 
- पुष्पा हरवानी, जिला रसद अधिकारी

Read More कैमरों से लैस परिवहन विभाग के उड़नदस्ते, प्रेमचंद बैरवा ने दिखाई हरी झंडी

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में