बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, छोटी कंपनिों में तेजी

अन्य 28 में गिरावट रही

बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, छोटी कंपनिों में तेजी

छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जिससे मिडकैप 0.09 प्रतिशत उतरकर 46,314.02 अंक और स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त लेकर 55,023.17 अंक हो गया।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु और पावर समेत 13 समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.30 अंक टूटकर 78,472.87 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.80 अंक फिसलकर 23,727.65 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जिससे मिडकैप 0.09 प्रतिशत उतरकर 46,314.02 अंक और स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त लेकर 55,023.17 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4092 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1977 में लिवाली, जबकि 2019 में बिकवाली हुई वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 22 कंपनियों में तेजी, जबकि अन्य 28 में गिरावट रही। बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 0.33, वित्तीय सेवाएं 0.14, इंडस्ट्रियल्स 0.11, आईटी 0.28, यूटिलिटीज 0.52, बैंङ्क्षकग 0.22, कैपिटल गुड्स 0.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.50, धातु 0.93, पावर 0.73, रियल्टी 0.23, टेक 0.33 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.39 प्रतिशत गिर गए।

Tags: market

Post Comment

Comment List

Latest News