सिरोही कलां दुग्ध उत्पादक सचिव पर गबन का आरोप, विरोध में प्रदर्शन
सचिव ने लगाया डेयरी पर ताला
अध्यक्ष ने बताया कि प्रबंध कार्यकारिणी ने उनको पद से हटा दिया।
जयपुर। दूदू जिला स्थित सिरोही कला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव पर भुगतान में गड़बड़ी के विरोध में समिति के लोगों ने जयपुर डेयरी पर प्रदर्शन किया। लोगों के विरोध के चलते समिति के सचिव रामरतन चौधरी ने डेयरी पर ताला जड़ दिया। समिति के सचिव रामस्वरूप चौधरी ने कहा कि पूर्व सचिव रामरतन चौधरी ने अपने एवं अपने परिवार के लोगों के नाम वर्ष 2023 में 31 हजार लीटर एवं सितंबर 2024 तक 16 हजार लीटर दूघ दर्ज कर लाखों रुपए का गबन कर लिया। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रशासन से मांग कर रहे है इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रबंध कार्यकारिणी ने उनको पद से हटा दिया। पद से हटाने के बाद वह डेयरी का ताला लगा दिया। इसके विरोध में चलते जयपुर डेयरी एमडी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है। जयपुर डेयरी के एमडी मनीष कुमार ने बताया कि सिरोही कला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति स्वतंत्र एजेंसी है और इसकी जांच सहकारिता विभाग करता है। जयपुर डेयरी से इस प्रकरण का कोई संबंध नहीं है।
Comment List