भ्रमण पर आए महापौर खूबसूरती को देख बोले वाह पिंकसिटी
पिंकसिटी की खूबसूरती पर बोले वाह जयपुर
इसके साथ ही एक शाम जयपुर के नाम के तहत सुखविंदर सिंह द्वारा म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा।
जयपुर। जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से आयोजित जयपुर समारोह 2024 में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के 30 से भी अधिक महापौर पहुंचे हैं। महापौर अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, गोविन्द देवजी मन्दिर, जलमहल की पाल, जयपुर सिटी बाजार के साथ ही आमेर किला देखा और पिंकसिटी की खूबसूरती पर बोले वाह जयपुर। निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि हेरिटेज वॉक के तहत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान-प्रदान भी हुआ है। सभी महापौर को राजस्थान की सभ्यता, संस्कृति, विरासत, सांस्कृतिक परम्पराओं से रूबरू करवाया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत कालबेलिया, चरी नृत्य, भवई, घूमर आदि की भी प्रस्तुति दी गई।
अतिथि बोले -गुलाबी नगरी क्लीन सिटी भी
उत्तर प्रदेश के गौरखपुर से महापौर डॉ. मंगलेश ने बताया कि गुलाबी नगरी में आने का यह सुखद एहसास हमेशा रहेगा। गुलाबी नगरी क्लीन सिटी भी है और इसे बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया गया है। मध्य प्रदेश के कटनी से महापौर प्रीती सुरी ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर का धन्यवाद दिया कि उन्होंने जयपुर जो कि राजा-महाराजाओं की नगरी है उनका भ्रमण करवाया। शाहजहांपुर महापौर अर्चना वर्मा ने बताया कि गुलाबी नगरी से बहुत पुराना नाता है यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सुषमा खरगवाल, गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व शाहजपुर से अर्चना वर्मा, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से विक्रम सिंह अहाके, कटनी से प्रीति सुरी व बीरगांव से नंदलाल देवागंन, कर्नाटक के हुबली धावड़ से रामप्पा, चण्डीगढ़ से कुलदीप कुमार एवं गुजरात जामनगर से विनोद सहित विभिन्न राज्यों से महापौर तीन दिवसीय दौरे पर पधारे हैं।
एक पेड़ मां के नाम
प्रताप नगर स्थित देहलावास एसटीपी प्लांट पर प्लांटेशन ड्राइव के तहत एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया जाएगा। इसके साथ ही एक शाम जयपुर के नाम के तहत सुखविंदर सिंह द्वारा म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा।
Comment List