स्वर माधुरी के अन्तिम मेगा ऑडिशन में जयपुर की 125 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

देश के पहले सबसे बड़े ऑफ लाइन टेलेंट हंट का आयोजन

स्वर माधुरी के अन्तिम मेगा ऑडिशन में जयपुर की 125 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

28 दिसंबर को स्वर माधुरी का होगा मेगा फाइनल और ग्रांड फिनाले, पार्श्व गायिका जसपिंदर नरुला और पं. विश्व मोहन भट्ट स्वर शिरोमणि को सम्मानित किया जाएगा।

जयपुर। 28 दिसंबर को स्वर माधुरी का होगा मेगा फाइनल और ग्रांड फिनाले, पार्श्व गायिका जसपिंदर नरुला और पं. विश्व मोहन भट्ट स्वर शिरोमणि को सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान जयपुर सहित प्रदेश के अनेक शहरों में आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी ऑफ लाइन अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी का जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में जयपुर रीजन का अन्तिम मेगा ऑडिशन आयोजित किया गया है।

 दिनभर चली प्रतियोगिताओं में मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने लोक संगीत और सुगम संगीत तथा डॉ. उमा विजय ने शास्त्रीय संगीत वर्ग में कुल 125 प्रतिभाओं के हुनर की परख की। देश के पहले सबसे बड़े ऑफ लाइन टेलेंट हंट का आयोजन राजस्थान की लता कही जाने वाली राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक संगीत- कला, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण संवर्धन एवं सृजन का है।

संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा ने बताया कि आज हुए जयपुर रीजन के ऑडिशन तथा इससे पूर्व देश के विभिन्न शहरों में आयोजित ऑडिशन्स में 3500 से भी अधिक प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इन ऑडिशन्स में से चयनित प्रतिभाओं का 21 और 22 दिसम्बर को राजस्थान इंटरनेशन सेन्टर में मेगा ऑडिशन होगा, जिनमें से चयनित प्रतिभाएं 24 और 25 दिसम्बर को यहीं पर आयोजित सेमिफाइनल राउंड में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी और 26 दिसंबर को फाइनल होगा। अन्तिम चरण का मेगा टेलेंट हंट और ग्रांड फिनाले 28 दिसंबर को शाम 5.00 बजे से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म प्यार तो होना ही था के लिए फिल्मफेयर अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड प्राप्त पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला और पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट निर्णायक के रूप में मौजूद रहेंगे। 

इन श्रेणियों में आयोजित होगी प्रतियोगिता :

Read More भ्रमण पर आए महापौर खूबसूरती को देख बोले वाह पिंकसिटी

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के इस महाकुंभ में स्वर मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है। यह टेलेंट हंट ’शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, तथा सुगम संगीत के अनरिकॉर्डेड  एवं रिकॉर्डेड’ श्रेणियों में आयोजित की जा रहा है। 

Read More  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में सम्मेलन

अब तक यहां आयोजित हुए ऑडिशन : 

Read More ब्लॉक हो गया आसमां, प्रदूषण को किया कैद

जयपुर ऑडिशन से पूर्व अब तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, असम ,मध्य प्रदेश, सहित राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, झुंझुनू ,गंगानगर, बीकानेर, सरदारशहर में ऑडिशन आयोजित कर अगले चरण के लिए प्रतिभाओं का चयन किया जा चुका है।

Post Comment

Comment List