खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई : बिना लाइसेंस के संचालित होटल्स का किचन किया बंद, पनीर और ग्रेवी का लिया नमूना
नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भिजवाया गया हैं
आयुक्त एच गुइटे के निर्देशन और अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के सुपरविजन में सीएमएचओ द्वितीय की टीम ने यह कार्रवाई की।
जयपुर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अजमेर रोड पर देवलिया और मोखमपुरा में संचालित विभिन्न लक्की होटल्स में निरीक्षण किया गया और सेम्पलिंग की कार्रवाई की गई। आयुक्त एच गुइटे के निर्देशन और अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के सुपरविजन में सीएमएचओ द्वितीय की टीम ने यह कार्रवाई की।
ओझा ने बताया कि यह फर्म बिना फूड लाइसेंस के खाद्य कारोबार करती हुई पाइ गई, इसलिए फर्म को लाइसेंस जारी होने तक कारोबार बंद करवाया गया है। साथ ही दोनों प्रतिष्ठान से पनीर और ग्रेवी का नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भिजवाया गया हैं।
Tags: department
Related Posts
Post Comment
Latest News
25 Feb 2025 13:29:32
निर्णय के बाद नाले का पीटी सर्वे किया गया। जिसमें सामने आया कि नाले में करीब 500 लोगों ने अतिक्रमण...
Comment List