रीट प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों का हाल-बेहाल : आवेदन फाइनल सबमिट नहीं होने से जारी नहीं हुए प्रवेश-पत्र, बोर्ड सचिव से मिले अभ्यर्थी; ई-मित्र के भरोसे बिगड़ा काम
प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों को मायूस लौटना पड़ा
अभ्यर्थियों ने बताया कि बोर्ड का तर्क है कि उनके द्वारा फाइनल सबमिट नहीं किया गया है, जिसके कारण प्रवेश-पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं।
अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गए। प्रवेश-पत्र नहीं मिल पाने के कारण प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी सोमवार को रीट कार्यालय पहुंचे। लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में अभ्यर्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचे और बोर्ड सचिव से मिले। सचिव ने उनके द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं किए जाने के कारण परीक्षा में शामिल किए जाने से साफ इनकार कर दिया। कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, दौसा व अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि रीट के लिए उनके द्वारा आवेदन किया गया था। जिसके तहत उनके द्वारा बैंक से चालान कटवाकर ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन किया गया था। आवेदन करने की पर्ची भी ई-मित्र द्वारा उन्हें दी गई थी। लेकिन जब बोर्ड द्वारा परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए गए तो उनके प्रवेश-पत्र नहीं मिले। अभ्यर्थियों ने बताया कि बोर्ड का तर्क है कि उनके द्वारा फाइनल सबमिट नहीं किया गया है, जिसके कारण प्रवेश-पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों को मायूस लौटना पड़ा।
ई-मित्र के भरोसे बिगड़ा काम
बोर्ड सूत्रों की मानें तो रीट परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन करने में अभ्यर्थी पूरी तरह ई-मित्र के भरोसे रहे। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय फाइनल सबमिट करना था। लेकिन अभ्यर्थी ई-मित्र के भरोसे रहे और उनका आवेदन फाइनल सबमिट नहीं हो सका। जिससे उनका आवेदन पूर्ण नहीं हो सका और उनके प्रवेश-पत्र जारी नहीं हो सके।
प्रवेश-पत्र में त्रुटि में होगा संशोधन
बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका रीट परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी हो चुका है और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है और उसमें संशोधन किया जाना है। ऐसे अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को परीक्षा से पूर्व बोर्ड को आॅनलाइन संशोधन के लिए आवेदन करना होगा। जिसके आधार पर संशोधन कराने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की व्यवस्था की जाएगी।
केन्द्राधीक्षकों को ब्रीफिंग
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनिल कुमार जोशी ने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समिति द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सोमवार को बोर्ड सभागार में 57 रीट केन्द्राध्यक्षकों का आमुखीकरण (ब्रीफिंग) की गई। जिसके तहत केन्द्राधीक्षकों को रीट परीक्षा के दौरान केन्द्र पर बरती जाने वाले गोपनीयता, डमी अभ्यर्थी, निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सहित अन्य सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा के 158 केन्द्राधीक्षकों के आमुखीकरण का आयोजन किया गया। मालूम हो कि मंगलवार को रीट परीक्षा के लिए निर्धारित केन्द्रों पर वीक्षकों व कार्मिकों की ब्रीफिंग होगी।
Comment List