20 लाख घरों को पानी कनेक्शन देने की बनेगी योजना : जेजेएम के बकाया कनेक्शन होंगे शामिल, कन्हैया लाल ने कहा- 425 करोड़ की लागत से होंगे विभिन्न कार्य
जल जीवन मिशन के तहत लंबित हैं
ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े इस दृष्टि से बजट में आगामी वर्ष में 1 हजार ट्यूबवेल्स व 1 हजार 500 हैण्डपम्प लगाने की घोषणा की गई है।
जयपुर। आगामी एक साल में 20 लाख घरों को पानी के कनेक्शन मुहैया करवाने की कार्य योजना पर काम शुरू हो गया है। इस कार्य योजना में उन कनेक्शन को भी शामिल किया जाएगा, जो जल जीवन मिशन के तहत लंबित हैं और किसी कारणवश मिशन में कनेक्शन नहीं हो सके थे। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने एवं प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। बजट में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) प्रारम्भ करने की घोषणा से शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समयबद्ध तरीके से निराकरण होगा इसके लिए बजट में 5 हजार 830 करोड़ से अधिक की लागत से कार्य करवाए जाने का प्रावधान किया है।
ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े इस दृष्टि से बजट में आगामी वर्ष में 1 हजार ट्यूबवेल्स व 1 हजार 500 हैण्डपम्प लगाने की घोषणा की गई है, जिससे प्रदेशवासियों को पेयजल के क्षेत्र में राहत मिलेगी। समर कंटीजेंसी के अन्तर्गत माह 2025 तक अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 142 करोड़ का प्रावधान भी इस बजट में प्रस्तावित किया है।
Comment List