केरला टूरिज्म पार्टनरशिप मीट : पर्यटकों को लुभाने के लिए हेलीकॉप्टर और सी-प्लेन की तैयारी, गर्मी की छुट्टियों में पारिवारिक सैर-सपाटे पर रहेगा फोकस
पर्यटकों को संपूर्ण और यादगार अनुभव मिल सके
इन नई पहलों के साथ-साथ राज्य की प्रमुख आकर्षणों, जैसे समुद्र तटों, हिल स्टेशनों, हाउसबोट और बैकवाटर पर्यटन को भी और बेहतर बनाया जा रहा है।
जयपुर। होटल रमाडा में केरला टूरिज्म पार्टनरशिप मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केरला के पर्यटन सचिव बिजू के ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेलीकॉप्टर पर्यटन और सी-प्लेन जैसी नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, जिससे राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकेगा और उन्हें आसानी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि इन नई पहलों के साथ-साथ राज्य की प्रमुख आकर्षणों, जैसे समुद्र तटों, हिल स्टेशनों, हाउसबोट और बैकवाटर पर्यटन को भी और बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को संपूर्ण और यादगार अनुभव मिल सके।
केरल सरकार में पर्यटन विभाग की निदेशक शिखा सुरेन्द्रन ने कहा कि केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। यह न केवल खूबसूरत पर्यटन स्थल प्रदान करता है, बल्कि यहां का सांस्कृतिक माहौल और साहित्यिक आयोजन भी पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं। हाल ही में राजधानी में 15 से 21 फरवरी के बीच कनकक्कुन्नु पैलेस में निशागंधी डांस फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से मशहूर कलाकारों ने मोहिनीअट्टम, कथक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और मणिपुरी जैसे शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति दी।
Comment List