ट्रक चालक से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
40,000 रुपये की नकदी बरामद की
करणी विहार थाना पुलिस ने ट्रक चालक से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने ट्रक चालक से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी अशोक उर्फ अन्नू सैनी और पूजा किन्नर शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 40,000 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि घटना 16 दिसंबर 2024 को हुई थी। पीड़ित चालक महेन्द्र सैटिया अपने ट्रक के साथ गांव गोगोलपुरा की ओर जा रहा था तभी रास्ते में आरोपियों ने चालक को जबरन रोक कर उसके पैसे और अन्य सामान लूट लिए। घटना के बाद चालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ।
जांच के दौरान पुलिस आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक गौतम और थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी अशोक उर्फ अन्नू सैनी को गिरफ्तार किया, जो पहले से कई मामलों में संलिप्त है। अशोक ने घटना के लिए पूजा किन्नर के साथ मिलकर किन्नर का भेष बनाया और ट्रक चालकों को रोक कर लूटपाट की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 200 फीट बायपास और हाईवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाया। वे किन्नर का वेश धारण कर चालकों को भ्रम में डालते थे और जबरन ट्रक में घुसकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307, 318 और 394 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
पूरी कार्रवाई में पुलिस की त्वरित कार्यवाही और टीम वर्क से सफलता मिली। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट की रकम बरामद कर मामले को सुलझा लिया।
Comment List