पुष्य पंचामृत अभिषेक में गणेश जी का अभिषेक 

भगवान के विशेष भोग खीर का भोग लगाया गया

पुष्य पंचामृत अभिषेक में गणेश जी का अभिषेक 

पुष्य पंचामृत अभिषेक में  मोतीडुंगरी गणेश जी का बुधवार को अभिषेक किया गया।

जयपुर। पुष्य पंचामृत अभिषेक में  मोतीडुंगरी गणेश जी का बुधवार को अभिषेक किया गया। प्रातः 8 बजे भगवान श्री गणेश जी महाराज का 151 किलो दूध, 21 किलो दही, 5 प्रतिशत घी, 21 किलो बूरा, शहद एवं केवड़ा जल, गुलाब जल, केवड़ा इत्र एवं गुलाब इत्र से अभिषेक किया गया । सर्वप्रथम भगवान का गंगाजल, केवड़ा जल, गुलाब जल से अभिषेक होगा। तत्पश्चात् पंचामृत अभिषेक होगा, तत्पश्चात् गंगाजल से शुद्ध स्नान हुआ।

11 बजे भगवान श्री गणपति सहस्त्रनाम से 1001 मोदक अर्पित हुए । भगवान श्री फूल बंगले में विराजमान किए गए और बाद में नवीन पोशाक धारण कराई गई । भगवान के विशेष भोग खीर का भोग लगाया गया।

Tags: god ganesha

Post Comment

Comment List