पत्रकारिता का लक्ष्य पैसा कमाना नही, देश सेवा होनी चाहिए : मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की जयन्ति मनाई
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनाणी ने कहा कि पत्रकारिता का लक्ष्य पैसा कमाना नही, बल्कि राष्ट्रीय सेवा करना है । पत्रकारिता एक धर्म है और दूसरी अपनी एक संस्कृति भी है
टोंक। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनाणी ने कहा कि पत्रकारिता का लक्ष्य पैसा कमाना नही, बल्कि राष्ट्रीय सेवा करना है । पत्रकारिता एक धर्म है और दूसरी अपनी एक संस्कृति भी है। सुशीला करनाणी बुधवार को घण्टाघर स्थित दैनिक नवज्योति ब्यूरों कार्यालय पर दैनिक नवज्योति के संस्थापक स्व. कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के 118वीं जयन्ति पर सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अपनी अहम भुमिका निभाने वाले समाचार-पत्र दैनिक नवज्योति के सम्बद्ध कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी से उनकी 1990 में जब मैं उस समय मिल पाई जब वह वनस्थली विद्यापीठ के एक कार्यक्रम में जाने से पूर्व मेरे भाई एवं रिपोर्टर राजकुमार करनाणी के साथ मिलने का अवसर मिला। एवं पुत्री एवं पोत्री की भांति कप्तान साहब ने पढ़ाई की जानकारी लेते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही नवज्योति समाचार पत्र से जुडी रही। तथा आज गलाकाट प्रतिस्पर्धा में भी नवज्योति ने अपनी पहचान बनाए रखी है। पण्डित जगदम्बा प्रसाद शर्मा ने कहा कि कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी का जीवन सदैव आजाद भारत के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ पत्रकारिता के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने के लिए प्रयासरत रही।
भाजपा के जिला उपाध्याय रमेश गढ़वाल ने कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के आजादी की लड़ाई में समाचार पत्र के माध्यम से किए गए संघर्ष को याद करते हुए श्रृद्धांजलि दी। कांग्रेस के महासचिव रसीद नद्दाफी ने कप्तान साहब का टोंक से लगाव पर अपने बुजुर्गो से सुने किस्सों को याद करते हुए कहा कि ऐसी बहुत शख्सियत बहुत बिरले ही होती है। पत्रकार समीर ने कप्तान साहब के संघर्ष एवं पत्रकार वजहात भाई ने कप्तान साहब की सहनता-सरलता को नई पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन बताया। टोंक जिले के वरिष्ठ पत्रकार लियाकत अली, विनोद शर्मा, पत्रकार नीरज राजोरिया, श्रमिक नेता रवि उपाध्याय, रोटरी क्लब के रोहित कुमावत ने भी कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम आयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजकुमार करनाणी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने जीवन के 40 वर्षो से नवज्योति से जुड़ाव के दौरान कप्तान साहब से मिले मार्गदर्शन पर विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व दिनभर घण्टाघर पर स्थित नवज्योति के ब्यूरों कार्यालय पर कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की जयन्ति के अवसर पर रखी तस्वीर पर कोहना प्रिसिंपल कृष्णा चौधरी, कमलेश चावडा, विशाल सैनी, शाहिद खान, राष्ट्रीय कवि प्रदीप पव्वार सहित अन्य लोगो ने पुष्पाजंलि की।
Comment List