पुंछ में हादसा : सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 5 जवान शहीद, 3 लापता
दस घायल, चार की हालत गंभीर, तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मंगलवार को ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान पांच सैनिक उस समय शहीद हो गए जब उनका वाहन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया
जम्मू। जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मंगलवार को ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान पांच सैनिक उस समय शहीद हो गए जब उनका वाहन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में 18 सैनिक मौजूद थे। दस जवान घायल हुए हैं और तीन लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
व्हाइट नाइट कोर ने संवेदना व्यक्त की
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सैनिक अपनी जान गंवा बैठे। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
पहले भी हुए हादसे
2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन जवानों की मौत हो गई थी।
4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक दो जवानों की जान गई थी।
लद्दाख में हुआ था बड़ा हादसा
लद्दाख में 19 अगस्त को सेना की एक गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी।
Comment List