असर खबर का - दिगोद तहसीलदार ने खेतों में जलभराव की समस्या का करवाया स्थाई समाधान
दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था मामला
अब किसानों के खेतों के पानी निकासी हो सकेंगी।
बूढादीत। बूढादीत थाना क्षेत्र के मंडावरा के किसानों के खेतों में ड्रेनेज सिस्टम खराव होने से किसानों के खेतों में करीब 800 बिघा सोयाबीन की फसल प्रभावित हो रही थी। पीडित किसानों ने कई बार प्रशासन को लिखित में जनसमस्याओं से अवगत भी करवाया, किसानों के खेतों में ड्रेनेज सिस्टम खराव होने से बारिश के पानी से जलभराव होने से खरीब की फसलों नुकसान का अंदेशा सताने लगा था। दैनिक नवज्योति ने बुधवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बुधवार को दिगोद तहसीलदार वैभव कुमार सेठी व बूढादीत पुलिस प्रशासन हैंड कांस्टेबल हुकुम सिंह गुर्जर मय पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से किसानों के खेतों में खराव ड्रेनेज सिस्टम को सही करवाकर स्थाई समाधान किया। जिससे अब किसानों के खेतों के पानी निकासी हो सकेंगी। ग्रामीण किसान केके धाकड़ मेहराना,दुर्गा शंकर मंडावरा, पवन वैष्णव, रामदेव, इंद्र कुमार सहित किसानों ने दैनिक नवज्योति व दिगोद तहसीलदार वैभव कुमार सेठी का आभार जताया।
किसानों की जलभराव की समस्या का बुधवार को जेसीबी मशीन की सहायता से ड्रेनेज सिस्टम को सही करवा दिया है। अब जलभराव की समस्या का समाधान हो गया,आठ लाइन में अधिग्रहण की गई जमीन का भी जल्दी ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
- वैभव कुमार सेठी, तहसीलदार, दिगोद।
Comment List