बेसमेंट में डूबने से जयपुर में तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने की पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर शहर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बेसमेंट में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत पर पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर शहर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बेसमेंट में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत पर पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही कम ने भारी वर्षा से हुई जनहानि पर तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए है। आम जन की तुरंत सहायता की जाए, किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।
सीएम ने आपदा प्रबंधन को भी चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिए है। जयपुर में आज भारी बारिश के कारण सीकर रोड स्थित वीकेआई मे पानी में डूबने से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने सहायता के निर्देश दिए है। मृतक कमल शाह पुत्र बैजनाथ उम्र 23, पुजा सैनी पुत्री अशोक सैनी उम्र 19 और पूर्वी सैनी पुत्री हटवारू सैनी उम्र 6 मकान न 94 -95 ध्वज नगर वार्ड न 5 जयपुर, सभी बिहार आरा के निवासी है। इनके परिजनों को तुरंत सहायता 4-4 लाख आपदा राहत से एंव 1-1 लाख रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 5-5 लाख की सहायता की मंज़ूरी दी है।
Comment List