ट्रेलर चालक जिंदा जला, खलासी ने हॉस्पिटल ले जाते समय तोड़ा दम, दो अन्य घायल

दो ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, लगी भीषण आग

 ट्रेलर चालक जिंदा जला, खलासी ने हॉस्पिटल ले जाते समय तोड़ा दम, दो अन्य घायल

देवगढ़। नेशनल हाईवे स्थित डान की बावड़ी के समीप बुधवार मध्यरात्रि दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई जिसमें भीम की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक की जिंदा जलने और खलासी की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।



देवगढ़। नेशनल हाईवे स्थित डान की बावड़ी के समीप बुधवार मध्यरात्रि दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई जिसमें भीम की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक की जिंदा जलने और खलासी की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।


देवगढ़ पुलिस के अनुसार बुधवार मध्यरात्रि को दो ट्रेलरों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद हुए शॉर्ट सर्किट से दोनों ट्रेलरों में आग लग गई। ट्रेलरों की भिड़ंत के बाद अचानक आग लगने से भीम की तरफ से आ रहा ट्रेलर चालक वसीम पुत्र इस्माईल खान निवासी शिकरावा तहसील पुन्हाना जिला मेवात नूंह हरियाणा स्टेरिंग में फंस गया जिससे वो आग में जल गया और मौत हो गई। इधर ट्रकों में आग लगने से हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हादसे की सूचना पर देवगढ़ थाने से थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, एएसआई गोरधन सिंह मय जाप्ता एवं बग्गड़ चौकी से पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर देवगढ़ नगरपालिका की फायरब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रेलरों में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों एवं मृतक को ट्रेलरों से बाहर निकाला जिन्हें 108 एम्बुलेंस से देवगढ़ हॉस्पिटल भेजा गया। हॉस्पिटल ले जाते समय गम्भीर घायल खलासी जाहिद पुत्र नवाब खान निवासी लाडला थाना जुरेड़ा जिला भरतपुर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और घायल आवेश पुत्र अली मोहम्मद निवासी हसनपुर बीलोनड़ा तहसील फिरोजपुर जिरका जिला नूंह हरियाणा एवं सामने वाले ट्रेलर का चालक मुकेश पुत्र मल्ला सिंह रावत निवासी केशरपुरा थाना मांगलियावास अजमेर का हॉस्पिटल में उपचार किया गया। दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई गोरधन सिंह ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों के यहां पहुंचने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने गाड़ी मालिक अली मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी हसनपुर बिलोण्डा थाना फिरोजपुर झिरका हरियाणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत