नवीन चिकित्सालय में नई इमरजेंसी ओटी बनकर तैयार

आपातकालीन में आने वाले तीन विभाग के मरीजों को मिलेगा लाभ, होगी जीरो इंफेक्शन रेट

नवीन चिकित्सालय में नई इमरजेंसी ओटी बनकर तैयार

इस ओटी के बनने बाद आपातकालीन स्थिति में तुरंत आॅपरेशन हो पाएगा।

कोटा। कोटा मेडिकल अस्पताल में आपातकालीन में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्ेश्य तैयार बनाया जा रहा नया मॉर्डन आॅपरेशन थियटर बनकर तैयार हो चुका है। नए आॅपरेशन थियटर के बनने से मरीजों का अब सौ फीसदी इंफेक्शन रहित आॅपरेशन हो सकेगा। साथ ही आपातकालीन स्थिति में होने वाली सर्जरी में भी तेजी आएगी। इस आॅपरेशन थियटर को आपाताकालीन वार्ड के पास पहले से मौजूद ओटी के स्थान पर ही बनाया गया है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से थियटर का एक बार ट्रायल भी किया जा चुका है। जिसमें सभी उपकरण सही तरह से कार्य कर रहे हैं।

तीन विभागों को मिलेगी सुविधा
आपातकालीन वार्ड में सबसे ज्यादा आॅर्थोपेडिक, गायनिक और सर्जरी के मामले आते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दुर्घटना से संबंधित, गंभीर चोट और प्रसव से संबंधित केस देखने को मिलते हैं। इन मामलों में कई बार तुरंत आॅपरेशन करने की आवश्यकता होती है। जिसे ही मध्यनजर रखते हुए इस आॅपरेशन थियटर को तैयार किया गया है। इस ओटी में सबसे ज्यादा आॅपरेशन आॅर्थोपेडिक, गायनिक और सर्जरी के आॅपरेशन होंगे जिनके लिए अलग-अलग सेक्शन बनाएं गए हैं। गौरतलब है कि इस ओटी से पहले आपातकालीन आॅपरेशन को द्वितीय तल पर मौजूद रेगुलर ओटी में किया जाता था। जहां समय भी अधिक लगता था और मरीजों को भी परेशानी होती है। लेकिन इस ओटी के बनने बाद आपातकालीन स्थिति में तुरंत आॅपरेशन हो पाएगा।

जीरो इंफेक्शन सुविधा से लेस है ओटी
इस आॅपरेशन थियटर को जीरो इंफेक्शन की सुविधा के साथ बनाया गया है। जहां इस थियटर के सभी दरवाजे एयर टाइट होंगे। उसके साथ ही आॅपरेशन थियटर के अंदर एनेस्थेटिक्स फ्लोरिंग होगी। जो ओटी के अंदर जीरो इन्फेक्शन दर बनाने में कारगार साबित होगा। इससे संक्रमण की किसी तरह की आशंका नहीं होगी। इसके अलावा आॅटो विंडो की सुविधा होगी जिससे खोलने के लिए किसी प्रकार का फिजिकल टच की आवश्यकता हीं होगी। वहीं थियटर में 24 घंटे ठंडाई रखने के लिए पूरे समय एसी चालू रहेंगे जो सभी तीन टन होंगे। वहीं आॅपरेशन से संबंधित सभी मशीन एकदम आधुनिक होगी जो संभाग में पहली होगी।

32 लाख से किया तैयार, एक ट्रायल पूरा
आपातकालीन वार्ड के पास तैयार इस आॅपरेशन थियटर को कारीब 32 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। जिसमें सभी उपकरण और सुविधाएं आधुनिक होगी। मार्च में शुरू हुए इस थियटर कि कार्य को पूरा कर इसी माह शुरू करना था। जिसमें इसका एक बार ट्रायल किया जा चुका है वहीं एक बार ओर ट्रायल के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।

Read More सिर्फ 61 फीसदी क्षमता से काम कर रहे हैं देशभर के हाईकोर्ट

इनका कहना है
नए इमरजेंसी ओटी को तैयार कर लिया गया है। साथ ही इसका एक बार ट्रायल हो चुका है एक ओर ट्रायल के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा। ये प्रदेश का मॉडल ओटी होगी। जिसमें मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार की सुविधा मिलेगी। 
- डॉ. आर पी मीणा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Read More भव्य लवाजमें के साथ निकलेंगी वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा

Post Comment

Comment List

Latest News

Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 2900 रुपए और सोना 1100 रुपए महंगा Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 2900 रुपए और सोना 1100 रुपए महंगा
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी शुक्रवार को फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 2900...
वीटी रोड़ स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर में भरा तेजा दशमी पर मेला
हेरिटेज निगम जल्द करेगा बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कार्य 
नियमों के उल्लंघन और प्रोजेक्ट में देरी पर फर्म का ठेका निरस्त, दो निविदाएं नॉन-रेस्पॉन्सिव घोषित करते हुए अनुबंध निरस्त
कांग्रेस का आरोप- वित्त मंत्री ने जीएसटी संबंधित परेशानी बताने पर अन्नपूर्णा स्वीट्स के मालिक से मंगवाई माफी
केजरीवाल 103 दिन बाद जेल से बाहर आए, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत
पूर्वी राजस्थान में बाढ़ के हालात, आज से राहत के आसार