भव्य लवाजमें के साथ निकलेंगी वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा

ध्वज यात्रा में सैकड़ों की संख्या में होगी श्रद्धालु शामिल

भव्य लवाजमें के साथ निकलेंगी वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा

यात्रा का जगह-जगह किया जाएगा स्वागत।

जयपुर। हर साल की भांति इस साल भी मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन श्री वीर तेजाजी महराज का विशाल मेले का आयोजन हो रहा है। इसके चलते शुक्रवार शाम को भव्य लवाजमें के साथ वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। यह ध्वज यात्रा सिविल लाइन्स जयपुर मंडल के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव गुर्जर द्धारा निकाली जा रही है और इस ध्वज यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। साथ ही जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। जिसके चलते मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन वीर तेजाजी महाराज मंदिर में तृतीय ध्वज यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया। इस पोस्टर विमोचन विमोचन में भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहन लाल गुर्जर, मंदिर पुजारी मूलचंद शर्मा, राजस्थान माली समाज महासचिव संजय सैनी सहित गणमान्य थे।

गौरव गुर्जर ने बताया कि मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन श्री वीर तेजाजी महराज का विशाल मेले आयोजन शुक्रवार को होने जा रहा है। इसके चलते तृतीय ध्वज यात्रा निकाली जा रही है। यह ध्वज यात्रा उनके निवास रामनगर सोडाला से शुक्रवार शाम चार भव्य लवाजमें साथ निकलेगी। जो मुख्य मार्गो से निकलते हुए नया तेजाजी मंदिर,बाबा रामदेव महाराज मंदिर होते हुए मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन तेजाजी महाराज के मंदिर में पहुंचेगी। इस ध्वज यात्रा मार्ग पर जगह-जगह समाजसेवियों सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा और साथ ही पुष्प वर्षा भी जाएगी। तेजाजी मंदिर प्रांगण में ध्वज यात्रा पहुंचने के बाद तेजाज महाराज को शीर्ष पर ध्वज चढाया जाएगा और प्रसादी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

मंदिर के महंत मूलचंद शर्मा ने बताया कि मेले में सर्व समाज के लोग आते हैं परंतु विशेष रूप से जाट समाज के रूप लोग भी तेजा जी महाराज की पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में तेजाजी महाराज 130 साल से विराजमान है। दादा शिवराम दास जी को तेजाजी महाराज ने सपना दिया था तब मंदिर में विराजित मूर्ति को हुए पर्वत सर से लेकर आए थे और लाकर यहां पर विराजमान कराया तेजाजी का पुराना मंदिर यही है जहां पर हर साल तेजा दशमी पर भव्य मेला भरता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत का मामला : मामले की होगी जांच आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत का मामला : मामले की होगी जांच
आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत खराब होने के मामले में अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
Gold & Silver Price: चांदी 800 रुपए और जेवराती सोना 400 रुपए सस्ता
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का सीधा प्रसारण रोकने की गुहार ठुकराई
भारत ने पांचवी बार जीता एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
युवाओं में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा, वादाखिलाफी से बैशाखियों पर आई सरकार: पूनियां
मोदी सरकार के तीसरें कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बोले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़- 100 दिन में 15 लाख करोड़ की दी योजनाएं 
आतिशी के सीएम चुने जाने पर स्वाति मालीवाल बोली- आतंकवादी को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले परिवार की महिला को सीएम बनाना दुखद