जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान संभागियों में काफी जोश बना नजर आया। वहीं खिलाड़ी मैच के दौरान पूरा दमखम लगाते नजर आए।
दौसा। लालसोट की पीएम श्री श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को हैंडबॉल प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग में रामकरण जोशी रा.उ.मा.विद्यालय दौसा एवं रा.उ.मा.विद्यालय गोला का बास के बीच मैच हुआ जिसमें रामकरण जोशी विद्यालय विजेता रही। वहीं दूसरा मैच बोराज ग्लोबल विद्यालय महुआ एवं रा.उ.मा.विद्यालय काबलेश्वर के बीच हुआ जिसमें बोराज ग्लोबल विद्यालय विजेता रही तथा तीसरा मैच रा.उ. मा.विद्यालय चांदसेन एवं रा.उ.मा.विद्यालय महेश्वरा खुर्द के बीच हुआ जिसमें महेश्वरा खुर्द विजेता रही। इसी प्रकार 17 वर्ष आयु वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में रा.उ.मा.विद्यालय डिडवाना एवं रा.उ.मा.विद्यालय बिलौना कला के बीच मैच हुआ जिसमें रा.उ.मा.विद्यालय डिडवाना विजेता रही। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान संभागियों में काफी जोश बना नजर आया। वहीं खिलाड़ी मैच के दौरान पूरा दमखम लगाते नजर आए।
भामाशाहों ने की टूर्नामेंट के पांचो दिनों की भोजन व्यवस्था
लालसोट की पीएम श्री श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय समूह 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की 16 से 20 सितम्बर तक पांच दिवसीय आयोजित की जा रही है खेलकूद प्रतियोगिता में दौसा जिले भर से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं एवं शारीरिक शिक्षकों को भी खेलों का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रतिनियुक्ति किए गए हैं।
इन सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षक गणों का इन पांचो दिनों की भोजन व्यवस्था लालसोट के भामाशाहों द्वारा की गई है। जिसमें प्रथम दिवस को लकड़ी चिराई संघ तालेडा जमात लालसोट द्वारा, दूसरे दिन की नगर परिषद लालसोट सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं समाजसेवी सोनू बिनौरी के द्वारा, तीसरे दिन की व्यवसायी राजेंद्र भिंवाल द्वारा अपने पिताजी जगदीश भिंवाल के जन्मदिवस के अवसर पर ,चौथे दिन की विश्व हिंदू परिषद लालसोट के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल द्वारा एवं पांचवें व अंतिम दिवस को वार्ड पार्षद गीता देवी एवं परीक्षित शर्मा द्वारा जिले भर से आये हुए खिलाड़ियों एवं शिक्षक गणों को भोजन की व्यवस्था की गई है।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक, उपप्राचार्य मोहन उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ गणों ने सभी भामाशाहों का इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है।
Comment List