मजदूर पर किया ईंट पत्थर से वार, हुई मौत, आरोपी फरार

पुलिस की तलाश जारी

मजदूर पर किया ईंट पत्थर से वार, हुई मौत, आरोपी फरार

शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, साथ ही आरोपी की पहचान की गई है।

जोधपुर। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जहां झारखंड सहित अन्य प्रदेश के मजदूर काम कर रहे हैं। 15 दिसम्बर की रात, झारखंड के एक मजदूर ने कमरें में सो रहे अन्य मजदूर के सिर पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया, मजदूर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। हमलावर मजदूर घटना के बाद ही फरार हो गया। पुलिस की तलाश जारी है। पुलिस ने मौका स्थल का निरीक्षण किए जाने के साथ कमरें को सील कर दिया। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, साथ ही आरोपी की पहचान की गई है।

शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। अस्थाई रूप से कुछ मजदूर लोहे के टीनशेड बनाकर रह रहे हैं। दुमका झारखंड के विजय शंकर राम पुत्र सुरेश राम यादव आदि भी कार्य करने के साथ रहते है। 15 दिसम्बर की रात को मजदूर नरेश जोकि अपने कमरें में सो रहा था। उस दिन वहां झारखंड से  पांच - छह अन्य लोग आए थे, जिसमें एक हीरालाल देहरी भी था, जिसने नरेश के कमरें में प्रवेश कर ईंट पत्थर से हमला कर सिर पर वार किया, जिससे उसका चेहरा बिगडऩे के साथ वह बुरी तरह घायल हो गया।

नरेश को अन्य मजूदरों की मदद से एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर नरेश की आज मौत हो गई। उसकी मौत की खबर पर शास्त्रीनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के साथ निरीक्षण किया और लॉक लगा दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके