शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 85 अंक और निफ्टी 33 अंक उतरा

सेंसेक्स 84.88 अंक टूटकर 56975.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.45 अंक उतरकर 17069.10 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 85 अंक और निफ्टी 33 अंक उतरा

शेयर बाजार गिरावट में, सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम, आईटी, टेक और ऑटो जैसे प्रमुख समूहों में हुईं बिकवाली के कारण शेयर बाजार गिरावट में रहा। इस दौरान सेंसेक्स 85 अंक और निफ्टी 33 अंक उतर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.88 अंक टूटकर 56975.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.45 अंक उतरकर 17069.10 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गत कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुयी। बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत उतरकर 24303.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत गिरकर 28361.78 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहा। इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.37 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.65 प्रतिशत, आईटी 1.47 प्रतिशत, टेक 1.17प्रतिशत और ऑटो 1.19 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 3644 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 2266 गिरावट में और 1200 बढ़त में रहा जबकि 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 4.01 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 2.41 प्रतिशत, और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.82 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.11 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 631 अंकों की गिरावट लेकर 56429.45 अंक पर खुला। इसके तुरंत बाद यह 56412.62 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 57054.23 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 57060.87 अंक की तुलना में 0.15 प्रतिशत अर्थात 84.88 अंक टूटकर 56975.99 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 19 लाल निशान में और 11 हरे निशान में रही।

एनएसई का निफ्टी 178 अंकों की गिरावट लेकर 16924.45 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17092.25 अंक के उच्चतम और 16917.25 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 17102.55 अंक की तुलना में 0.20 प्रतिशत अर्थात 33.45 अंक उतरकर 17069.10 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 31 लाल निशान में और 18 हरे निशान में रही जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना
  बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया
पाकिस्तान ने मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी रिपोर्ट को किया खारिज 
फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की कोशिश करने का आरोप
कोटा में 1200 किसानों पर 4.50 करोड़ का कर्जा
असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज
सेनेगल में बस का टायर फटा, 13 लोगों की मौत