हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में इज़रायल के 60 से अधिक लोग घायल

सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है

हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में इज़रायल के 60 से अधिक लोग घायल

हिजबुल्लाह ने इज़रायल के बिनयामिना सेना बेस पर हमला किया।

तेल अवीव। हिजबुल्लाह आंदोलन ने ड्रोन के जरिये रविवार शाम को बिनयामीना-गिवात अदा के पास इज़़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) बेस पर हमला किया, जिसमें चार सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। इज़रायली सेना ने सोमवार को कहा कि हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन ने ड्रोन के जरिये बिनयामीना से सटे एक सेना के बेस पर हमला किया।

इज़रायली सेना ने कहा कि सभी घायल व्यक्तियों को अस्पतालों में ले जाया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। घटना में चार सैनिक मारे गए और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है। इज़़राइली एम्बुलेंस सेवा (एमडीए) ने पहले बताया था कि ड्रोन हमले के कारण 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

Post Comment

Comment List