मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 20 हजार का इनाम कर रखा था घोषित
एक गाड़ी में कट्टों के नीचे छुपाकर रखे गए अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया
आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की ओर से कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था।
जोधपुर। पुलिस ने ऑपरेशन टटपूंजिया के तहत एक और मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को पकड़ा है। उस पर 20 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी कट्टों की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी करता था। आरोपी को भोपालगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के दौरान एक गाड़ी में कट्टों के नीचे छुपाकर रखे गए अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया गया था। इस मामले में डोडा पोस्त सप्लायर आरोपी रवि फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की ओर से कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था।
सब्जी की दुकान चलाता था
आईजी विकास कुमार के अनुसार आरोपी पहले सब्जी की दुकान चलाता था। जिसे भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को सुपुर्द कर दिया था। इस पर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि आरोपी जोधपुर के सब्जी व्यापारी भदवासिया से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बात करता है और रात में अपनी सब्जी मंडी से सब्जी भी सप्लाई करवाता था। इस पर टीम ने मध्य प्रदेश से आने वाले सब्जी की गाडियां और व्यापारियों के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें आरोपी के बारे में भी अहम सुराग मिले। इस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की टीम में यह रहे शामिल
आरोपी को पकडऩे वाली टीम में रेंज स्तरीय साइक्लोनर टीम के प्रभारी कन्हैयालाल, राकेश कुमार, मनीष कुमार, झूमर राम और कांस्टेबल शेखर की विशेष भूमिका रही।
Comment List