बेपरवाही: ढाई माह से भूमिगत लाइन क्षतिग्रस्त
जलदाय विभाग लंबे समय से कर रहा अनदेखी
क्षतिग्रस्त लाइन की जगह पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया है। जल्द इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में जलदाय विभाग की भूमिगत पाइप लाइन ढाई माह से क्षतिग्रस्त हो रही है। पेयजलापूर्ति पानी की टंकी में पानी पहुंचाने वाली यह भूमिगत मुख्य लाइन देई मार्ग पर पुरानी पंचायत भवन के सामने और उससे कुछ बस स्टैण्ड की तरफ लगभग बीस मीटर की दूरी में जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। इस समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों का सब्र बुधवार को टूट गया। उन्होंने संबंधित विभाग के खिलाफ क्षतिग्रस्त लाइन की जगह पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया है। जल्द इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा
लाइन से निकलने वाला पानी पास ही नालियों में मिल जाता है। नलकूप बंद होने पर यह पानी लाइन में पहुंचने से गंदा पानी नलकूप चलते ही टंकी में पहुंच जाता है। जलापूर्ति वाले मोहल्लों में यह दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। हजारों लीटर पानी सड़क व नालियों में व्यर्थ बह रहा है। सड़क पर गुजरने के दौरान राहगीर भी यहां परेशानियों का सामना कर रहे है। पेयजलापूर्ति वाले उपभोक्ताओं की इस समस्या को संबंधित विभाग लंबे समय से अनदेखी करता आ रहा है। जानकारी के अनुसार बांसी में जलदाय विभाग के द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए बस स्टैण्ड़ से भूमिगत पाइपलाइन से देई रोड पर गणेश कॉलोनी में बनी पेयजलापूर्ति पानी की टंकी को भरा जाता है। यह लाइन नलकूप से सीधी टंकी में पानी की भूमिगत पाइपलाइन पुरानी पंचायत भवन के सामने से पीछे लगभग बीस मीटर की दुरी तक क्षतिग्रस्त हो रही है। नलकूप चलते ही जलापूर्ति के दौरान पानी क्षतिग्रस्त लाइन से निकलता हुआ मुख्य सड़क पर फैल जाता है। इस समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों ने संबंधित विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मौके पर आक्रोश जताया।
ग्रामीण राजेश चौहान, पिंकी चौहान, रामस्वरूप सेन, बुद्धिप्रकाश सेन, कन्हैयालाल चौहान, सीताबाई सेन, शुभम चौहान आदि का कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही को आमजन भुगत रहे है। भूमिगत लाइन क्षतिग्रस्त की जगह से पानी फैलता हुआ नालियों के पानी से मिल जाता है। नलकूप चलता है उस समय तक यह पानी बहता रहता है। इसी दौरान यहां से हजारों राहगीरों का आवागमन बना रहता है, जो इस बहते पानी से आवागमन होने पर वाहनों से उछलते पानी के छींटे आसपास के मकानों में निवासरत ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करते हुए ढाई माह से अधिक हो गया है। यह लाइन क्षतिग्रस्त की जगह से नलकूप बंद होते ही यह मटमैला पानी लाइन में पहुंच जाता है। नलकूप चालू होते ही यह गन्दा पानी पेयजलापूर्ति की टंकी में पहुंच रहा है। जो पेयजलापूर्ति के उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन तक पहुंच जाता है। जो पेयजलापूर्ति के उपभोक्ताओं को गंदा पानी मिल रहा है। जिन मोहल्लों में इस टंकी से आपूर्ति होती है। उनमें इस मौसम में बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या का संबंधित विभाग को जानकारी होने के बाद भी इतने समय से इस क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त नही किया जा रहा है। जो ग्रामीणों में भी संबंधित विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
मुख्य सड़क धंसी
बीते ढाई माह से क्षतिग्रस्त भूमिगत पाइपलाइन की जगह पर जलापूर्ति के दौरान व बाद में लाइन में भरें पानी के रिसाव से मुख्य सड़क भी जमीन में धंसने लगी है। जो जनता के लिए परेशानी बनी हुई है। बड़ी मुश्किल से सड़क बनती है, जो लापरवाही का शिकार हो जाती है।
मोहल्लेवासियों की समस्या
जलदाय विभाग की मुख्य रास्ते पर लंबे समय से भूमिगत लाइन क्षतिग्रस्त होने से यह पानी सड़क पर फैलता हुआ नालियों में पहुंच रहा है। जो मकानों के सामने सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती है। विभाग जल्द समाधान करें तो, हमें भी क्षतिग्रस्त जगह से राहत मिलें।
- राजेश चौहान, गृहिणी बांसी
संबंधित विभाग की लंबे समय से लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है, जो जनता सहित उपभोक्ताओं के लिए समस्या बनी हुई है। मुख्य सड़क भी पानी रिसाव के चपेटे में आ रही है। इस समस्या का जल्द निराकरण हो तो ग्रामीणों को भी क्षतिग्रस्त लाइन से जलापूर्ति में राहत मिलें।
- शुभम कुमार चौहान, युवा बांसी
हमारे सामने मुख्य सड़क पर जलदाय विभाग की लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी नालियों से मिल जाता है। नलकूप बंद होते ही यह पानी लाइन में चला जाता है। ग्रामीणों के नलों में जिस मोहल्ले में इस लाइन वाले पानी से पेयजलापूर्ति होती है। उनको मजबूरन मटमैला पानी मिल रहा है। विभाग इसे दुरूस्त करवाएं तो आमजन को भी राहत पहुंचे।
- पिंकी चौहान, बांसी
लाइन क्षतिग्रस्त होने से मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। यहां से गुजरते समय राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। संबन्धित विभाग क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करवाएं तो जनता को भी राहत मिलें।
- कमल कुमार शर्मा, ग्रामीण बांसी
लंबे समय से चल रही भूमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। सड़क पर पानी फैलने से बहुत से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चूके है। संबंधित विभाग इस लाइन को दुरूस्त नही करवा रहा है। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। इस समस्या का जल्द निराकरण हो तो सभी को राहत मिलें।
-संजय चौहान, मोहल्लेवासी बांसी
हमारे विभाग के स्तर से मैंने क्षतिग्रस्त लाइन को बदलने का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है। जहां पर ज्यादा समस्या आ रही है वहां पर चंबल की योजना से लाइन को बदलने का प्रयास कर रखा है। इस माह में क्षतिग्रस्त लाइन को दुरूस्त करवा दिया जाएगा।
- योगिता जांगिड़, जेईएन, जलदाय विभाग नैनवां
Comment List