राजस्थान में अगले साल बदल जाएगा नरेगा में पेमेंट सिस्टम, सीधे खाते में आएगा
जिन मजदूरों को समय पर पेमेंट नहीं मिल पा रहा था वह मिलने लगेगा।
देश भर में इस योजना के अंतर्गत 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग रजिस्टर कर चुके हैं और वर्तमान में 14 करोड़ से ज्यादा लोग कार्य कर रहे हैं।
जयपुर। नरेगा योजना में समय पर मजदूरी नहीं मिलने के मामले में अब अगले साल जनवरी से पेमेंट सिस्टम बदल जाएगा। केंद्र सरकार सीधे नरेगा श्रमिक के खाते में भुगतान देगी। केंद्र सरकार ने 11 जनवरी 2024 से एक नया आधार बेस्ट पेमेंट सिस्टम लागू कर दिया है , जिसकी वजह से जिन मजदूरों को समय पर पेमेंट नहीं मिल पा रहा था वह मिलने लगेगा।
राजस्थान में इसे लागू करने में समय लगा, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रमिकों के आधार नम्बर नहीं थे। लिहाजा यंहा आधार बनवाकर उनके खाते से जोड़ने की प्रकिया शुरू की गई। देश भर में इस योजना के अंतर्गत 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग रजिस्टर कर चुके हैं और वर्तमान में 14 करोड़ से ज्यादा लोग कार्य कर रहे हैं। राजस्थान में भी इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और अब तक करोड़ो की संख्या में श्रमिकों को जोड़ा जा चुका है। राज्य नरेगा विभाग की मंशा है कि इस साल दिसम्बर तक सभी श्रमिकों के आधार उनके खाते से जोड़ दिए जाएं, ताकि उनको सीधा भुगतान हो सके।
Comment List