असर खबर का - मेगा हाइवे पर सफेद पट्टी के पार से हटने लगी बबूल की टहनियां
वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को बना रहता था हादसों का अंदेशा
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया रिडकोर
मोईकलां। दैनिक नवज्योति में मंगलवार को खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद ही हरकत में आते हुए बुधवार को रिडकोर प्रशासन ने बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर सफेद पट्टी के बाहर तक फैली बबूलों की टहनियों की कटाई शुरू करवा दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को आमजन व दुपहिया वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। राहगीरों के अनुसार आवागमन को सुचारू रखने के लिए समय-समय पर मेगा हाइवे के दोनों ओर फैले बबूलों की टहनियों की छंटाई रिडकोर की ओर से करवाई जाती है। ताकि राहगीरों के लिए बनी पटरी पर पैदल चलने वालों को कोई परेशानी नहीं हो। इस बार समय पर बबूलों की टहनियों की कटाई नहीं होने से टहनियां सफेद पट्टी के बाहर आने लगी थीं, जो आमजन व दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बनती जा रही थीं। लोगों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को दैनिक नवज्योति में लोगों की प्रतिक्रिया सहित समाचार प्रकाशित किया गया था। साथ ही लटूरी सहकारी के पूर्व अध्यक्ष ओमनागर डूंगरपुर ने उर्जा मंत्री हीरालाल नागर को भी इस बारे में अवगत कराया था। बुधवार सुबह से रिडकोर के परियोजना निदेशक अमित गर्ग ने समस्या को समझते हुए मेगा हाइवे पर जेसीबी व मजदूरों की सहायता से टहनियों की छटाई का कार्य शुरू करवा दिया।
दुबारा समस्या आई तो जयपुर करेंगे बात
परियोजना निदेशक गर्ग ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे मेगा हाइवे पर जहां भी टहनियों से परेशानी हो रही है, उनको हटवाया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मेगा हाइवे पर यातायात को लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर कोई समस्या फिर से सामने आई तो जयुपर में रिडकोर के अधिकारियों से बात की जाएगी।
Comment List