अस्थाई अतिक्रमणों को लेकर चलेगा विशेष अभियान
इसके लिए दो टीमों का गठन किया जाएगा
अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष लक्ष्मण नूनीवाल ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही अगले माह में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 होने वाला है।
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से शहर में अवैध निर्माण एवं अस्थाई अतिक्रमणों को लेकर विशेष अभियान चलाएगा। इसके लिए दो टीमों का गठन किया जाएगा, जो सुबह एवं शाम को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करेगा। अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष लक्ष्मण नूनीवाल ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही अगले माह में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 होने वाला है।
ऐसे में सड़कों के किनारे, फुटपाथ, तिराहे चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमणों के साथ ही अवैध निर्माणों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण निरोधक समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए नूनीवाल ने कहा कि राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान देश विदेश से आने वाले अतिथियों को जयपुर शहर साफ एवं स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त दिखे। इसके लिए समिति के पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करवाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट पर दो पारियों में अतिक्रमण मुक्त शहर करने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा।
Comment List