शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट

सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत उतरकर 54,364.85 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट

निफ्टी 0.38 प्रतिशत टूटकर 16,240.05 अंक पर रहा।

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, पावर, यूटिलिटीज और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.82 अंक टूटकर 54364.85 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 94.70 अंक फिसलकर 16207.15 अंक पर आ गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली अधिक हुई। मिडकैप 1.98 प्रतिशत गिरकर 22,242.76 अंक और स्मॉलकैप 2.11 प्रतिशत लुढ़ककर 26,078.58 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3487 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2475 में बिकवाली जबकि 881 में लिवाली हुई वहीं 131 में काई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 34 कंपनियों में गिरावट जबकि 16 में तेजी रही।

बीएसई में एफएमसीजी, वित्त और बैंकिंग समूह की 0.57 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर शेष 16 समूहों में मंदी रही। इस दौरान बेसिक मैटैरियल्स 2.67, सीडीजीएस 1.05, ऊर्जा 2.51, हेल्थकेयर 1.64, इंडस्ट्रियल्स 1.64, आईटी 1.23, दूरसंचार 1.02, यूटिलिटीज 4.57, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.26, धातु 5.62, तेल एवं गैस 2.25, पावर 4.33 और रियल्टी समूह के शेयरों में 2.96 प्रतिशत की गिरावट रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.87, जर्मनी का डैक्स 1.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.06 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.58 और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.84 प्रतिशत की तेजी रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161 अंक फिसलकर 54,309.31 अंक पर खुला लेकिन मजबूत लिवाली के बल पर दोपहर बाद 54,857.02 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में कारोबार के अंतिम चरण में यह 54,226.33 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 54,470.67 अंक के मुकाबले 0.19 प्रतिशत उतरकर 54,364.85 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी 53 अंक की गिरावट लेकर 16,248.90 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 16,404.55 अंक के उच्चतम जबकि 16,197.30 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,301.85 अंक की तुलना में 0.38 प्रतिशत टूटकर 16,240.05 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की 18 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 12 में लिवाली हुई। इस दौरान टाटा स्टील ने सबसे अधिक 6.95 प्रतिशत का नुकसान उठाया जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में सर्वाधिक 3.24 प्रतिशत की तेजी रही। गिरावट पर रहने वाली अन्य कंपनियों में सन फार्मा 2.74, एनटीपीसी 2.33, रिलायंस 1.74, आईटीसी 1.22, विप्रो 1.17, इंफोसिस 1.06, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.88, एलटी 0.40, टीसीएस 0.26 और एसबीआई 0.13 प्रतिशत शामिल है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मतदान जरूर करे, एक वोट भी करता है जीत-हार का फैसला मतदान जरूर करे, एक वोट भी करता है जीत-हार का फैसला
मिजोरम विधानसभा चुनाव में तुइवावल (एसटी) सीट पर मिजोरम नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के लालछंदमा राल्ते ने कांग्रेस विधायक आरएल पियानमाविया...
पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने स्टूडेंट्स टेस्ट पेपर देंगे
भारत में लोकसभा चुनाव, कनाडा के नागरिक रहे अधिक सतर्क : ट्रूडो
युवा चेहरों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की परेशनी, निर्दलीय प्रत्याशी भी दे रहे चुनौती
चुनाव का पहला चरण : 16.63 करोड़ मतदाता करेंगे 1605 प्रत्याशी के भविष्य का फैसला 
लोकसभा चुनाव : शहर में 49 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
Loksabha Election 1st Phase Voting Live : 21 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी