गहलोत का खिलाड़ियों को तोहफा, 65 पदक विजेताओं को मिली सरकारी नौकरी

गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

गहलोत का खिलाड़ियों को तोहफा,  65 पदक विजेताओं को मिली सरकारी नौकरी

आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों को तोहफा देते हुए 65 पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि  प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 65 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन पदक विजेता खिलाड़ियों में से 46 को लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर, 14 को वनपाल, 3 को आबकारी रक्षक के पद पर तथा 2 को कांस्टेबल के पद पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति प्रदान की गई है।

दरअसल, गहलोत सरकार ने  2016 के पहले के भी पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के लिए तत्कालीन सीएस राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। कमेटी की सिफारिश बाद नियमों में संशोधन किया गया। इस मामले को लेकर खेल व युवा मामलात विभाग के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री अशोक चांदना के पास कुछ खिलाड़ियों ने ज्ञापन देकर 2016 से पूर्व के खिलाड़ियों को लाभ से वंचित न करने की मांग की थी। वहीं खेल विभाग के पास इस बारे में कुछ आवेदन भी लंबित थे। इन दोनों प्रकरणों पर निर्णय और नियम संशोधन का प्रारूप तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई । आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पाने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है। पहली श्रेणी में ए कैटगरी में ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक के पद विजेता, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन कॉमनवेल्थ, क्रिकेट वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप के विजेता या उप विजेता को रखा गया है तो वहीं बी कैटेगरी में एशियन चैम्पियनशिप के पद विजेता, साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता रखा गया है जबकि सी कैटेगरी में नेशनल गेम्स और नेशनल पैरा गेम्स के पद विजेता, रणजी ट्रॉफी के विजेता शामिल किए गए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News