जीआरपी ने 255 मोबाइल तलाशकर मालिकों को सौंपे
मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए के 255 मोबाइल फोन अलग-अलग जगह से बरामद किए हैं।
जयपुर। जीआरपी पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को तलाशने के लिए अभियान चलाया और 40 लाख रुपए कीमत के 255 मोबाइल पकड़ लिए। पुलिस ने एक कार्यक्रम के तहत मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल दिए, जबकि 100 से ज्यादा मोबाइल पहले ही उपभोक्ताओं को दिए जा चुके हैं। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए के 255 मोबाइल फोन अलग-अलग जगह से बरामद किए हैं। इनके लिए अलग-अलग दो टीम बनाई गई थीं। इन टीम की निगरानी थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील को सौंपी गई। इन टीमों ने गुम हुए मोबाइलों को उनके आईएमईआई नम्बर और गुमशुदगी के आधार पर तलाश लिया। पुलिस ने 150 मोबाइल धारकों को ये मोबाइल सौंप दिए। पुलिस ने 40 मोबाइल न्यायालय के आदेशानुसार सुपुर्दगी पर सौंपे हैं। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी ट्रेसिंग के जरिए लोकेशन का पता लगाया मोबाइल को तलाशा था।
Comment List