जिला प्रशासन चलाएगा अभियान: भिक्षावृति मुक्त होगा जयपुर, किया जाएगा पुनर्वास
भीख मांगने वालों को रोजगार एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोगों का जीवन स्तर सुधारने के साथ ही उनको रोजगार एवं शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
जयपुर। शहर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों के साथ ही भीड़भाड वाले इलाकों में भीख मांगने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन जयपुर को भिक्षावृति मुक्त करने के साथ ही उनका पुर्नवास करेगा। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोगों का जीवन स्तर सुधारने के साथ ही उनको रोजगार एवं शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही ऐसे लोगों का पुर्नवास भी किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों के पुनर्वास को लेकर बैठक ली। जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा। इसमें जयपुर की गौरवशाली परंपरा एवं छवि धूमिल ना हो इसके लिए भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों का जल्द से जल्द पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में पुलिस एवं यातायात पुलिस के अधिकरियों को भिक्षावृति में लिप्त व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन एवं मानव सेवा संस्थान जयपुर द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर 9929902320 पर दी जाए, जिससे इनको रेस्क्यू में सहयोग प्रदान करने साथ ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त भिखारियों एवं निर्धन व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Comment List