इंडिया समूह का संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन, सरकार से कहा- संसद में मनमानी नहीं, बल्कि सभी की सहमति से करें चर्चा
संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर किया विचार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इंडिया समूह के नेताओं की (एजेंसी) के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन के बाहर मकर द्वार पर जबरदस्त प्रदर्शन किया
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इंडिया समूह के नेताओं की बैठक के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन के बाहर मकर द्वार पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से कहा कि वह जनता के मुद्दों पर संसद में चर्चा करें और मनमानी से नहीं बल्कि सभी की सहमति से सांसद को चलाने का काम करे।
इससे पहले इंडिया समूह के नेताओं ने 'मोदी अडानी एक है' का बैनर लेकर प्रदर्शन किया और कई सदस्य हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर इसमें शामिल हुए। प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ही हाल में वायनाड से चुनकर आई सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई सदस्य मौजूद थे। इससे पहले इंडिया समूह के सदस्यों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक की और संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार किया।
Comment List