डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपए की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
ट्रांजेक्शन का डर दिखाकर 90 लाख रुपए हड़प लिए थे
रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर बैंक खाता डिटेल से आरोपित गोगराज मेघवंषी, दिनेश मीणा व रवि मीणा को चिन्हित कर और अजमेर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। पुलिस थाना विशेष अपराध एंव साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक से ट्रांजेक्शन का डर दिखाकर 90 लाख रुपए हड़प लिए थे। आरोपियों ने फर्जी नंबरों का उपयोग कर वारदात की थी। गिरफ्तार आरोपित गोगराज मेघवंषी गांधी नगर किशनगढ़ अजमेर, दिनेश कुमार मदनगंज किशनगढ़ अजमेर और रवि मीणा कोतवाली चितौडगढ़ हाल किशनगढ़ अजमेर का रहने वाला है। एडिशनल कमिश्नर प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि परिवादी राजेन्द्र कुमार माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी कि टेलीकॉम कम्पनी से कॉल कर नंबर बंद करने की बताकर नंबर से अनाधिकृत कैनरा बैंक में खाता खुलवाने व खाते में गलत ट्रांजेक्शन होने पर एफआईआर दर्ज करने का भय दिखाकर 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपए की ठगी की थी। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर बैंक खाता डिटेल से आरोपित गोगराज मेघवंषी, दिनेश मीणा व रवि मीणा को चिन्हित कर और अजमेर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे की थी वारदात
पुलिस ने बताया कि परिवादी राजेन्द्र कुमार माहेश्वरी को आरोपियों ने कॉल कर टेलिकॉम कम्पनी से होना बताकर नंबर से अनाधिकृत कैनरा बैंक में खाता खुलने व खाते में गलत ट्रांजेकशन होना बताकर मनी लॉन्ड्रिग में एफआईआर अन्धेरी मुम्बई में दर्ज करने का भय दिखाकर 3 दिन तक डिजिटल गिरफ्तार कर आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांजेक्शन करवाकर 90 लाख रुपयों की धोखाधड़ी कर ली। जांच में सामने आया कि इन तीन आरोपियों ने मदनगंज किशनगढ़ अजमेर में विनोद ज्वलैर्स से सोने की ज्वैलरी खरीदकर अपने खाते में प्राप्त फ्रॉड राशि से भुगतान किया था। आरोपितों ने एटीएम के माध्यम से कैश विड्राल कर लाखों रुपए निकाल लिए।
Comment List