RCA को मिला नए स्टेडियम की जमीन का पट्टा, बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

RCA को मिला नए स्टेडियम की जमीन का पट्टा, बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बन गया। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने राजस्थान क्रिकेट संघ को नए प्रस्तावित स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन का पट्टा सौंपा। आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जेडीए हॉल में आयोजित एक समारोह में जेडीए कमिश्नर गौरव गोयल से जमीन का पट्टा प्राप्त किया।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बन गया। राजधानी जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने राजस्थान क्रिकेट अकादमी (आरसीए) को जमीन का पट्टा सौंपा। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने जेडीए में दिल्ली रोड़ पर चौंप गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए आवंटित जमीन का पट्टा सौंपा। इस अवसर पर गहलोत ने मीडिया से कहा कि करीब 100 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम का काम ढाई से पौने तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। आगामी ढाई महीने में इसका भूमि पूजन किया जाएगा। स्टेडियम के लिए 100 करोड़ रुपए का ऋण भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की तरफ से भी 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिल चुकी हैं। 90 करोड़ रुपए आरसीए एवं अन्य सहयोग से जुटाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 75 हजार दर्शकों की क्षमता के इस स्टेडियम का काम दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण 45 हजार दर्शक क्षमता होगी जबकि दूसरे चरण में 30 हजार दर्शकों की और क्षमता बढ़ाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 350-400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में मल्टीपर्पज ट्रेनिंग एकेडमी भी बनेगी। मॉडर्न क्लब हाउस बनाया जाएगा। इसमें दो बड़े पब्लिक प्लाजा, दो अतिरक्त प्रैक्टिस गाउंड तथा 30 प्रैक्टिस नेट्स की सुविधा भी होगी। इसके अलावा 250 सीट का प्रेस कांफ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा।

वैभव ने कहा कि आरसीए के मुख्य संरक्षक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने यह सपना देखा था और जेडीए और सरकार ने इसे पूरा करने में मदद की है। स्टेडियम के लिए ऐसी जगह की तलाश थी, जहां से प्रदेश के बड़े शहर आसानी से जुड़े हो। बाहर से आने वाले दर्शकों को भी शहर की भीड़भाड़ में घुसने की जरुरत नहीं होगी। स्टेडियम से जुड़ी सभी गतिविधियां यहां विकसित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विश्व में गुजरात में सूरत के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम एवं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब यह तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनकर तैयार होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन