सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी! एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा ढ़ेर
मरेडपल्ली जंगलों में मुठभेड़
मरेडपल्ली के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा मारा गया। उसकी पत्नी सहित चार नक्सली भी ढेर हुए। कांग्रेस नेताओं और सीआरपीएफ जवानों की हत्या सहित 26 मामलों में वांछित हिडमा की लंबे समय से तलाश थी।
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे मरेडपल्ली के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में आज एक करोड़ का इनामी टॉप नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सुरक्षाबलों की इस मुठभेड़ में उसके साथ उसकी पत्नी समेत करीब चार और नक्सली भी ढ़ेर हो गए।
बता दें कि, नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा कांग्रेस नेताओं की हत्या और सीआरपीएफ जवानों की हत्या में भी शामिल था, इसके अलावा इस पर करीब 26 अन्य मामले में भी दर्ज थे। साथ ही, ये नक्सली कई अन्य इलाकों में भी वांछित था जिसकी तलाशी कई दिनों से चल रही थी । फिलहाल, मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Comment List