रूस में मृत मेडिकल स्टूडेंट का शव 28 दिन बाद पहुंचा अलवर, चाचा ने जताई हत्या की आशंका
गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया
रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अलवर के लक्ष्मणगढ़ के कफ नवाड़ा गांव निवासी मेडिकल स्टूडेंट अजीत चौधरी का शव 28 दिन बाद गांव लाया गया। वह 19 अक्टूबर को ऊफा शहर में लापता हो गया था। किसी दोस्त ने उसे बुलाया था, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।
अलवर। रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अलवर के लक्ष्मणगढ़ के कफ नवाड़ा गांव निवासी मेडिकल स्टूडेंट अजीत चौधरी का शव 28 दिन बाद गांव लाया गया। वह 19 अक्टूबर को ऊफा शहर में लापता हो गया था। 6 नवंबर को उसका शव व्हाइट रिवर से लगते बांध में मिला था। 14 नवंबर को रूस में पोस्टमार्टम हुआ था। पूरी प्रक्रिया में लगभग 28 दिन का समय लगा। छात्र का शव सोमवार तड़के 4 बजे फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा। सुबह लगभग 9 बजे शव को दिल्ली से अलवर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई। शाम को कफ नवाड़ा गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया। छात्र के पिता धर्म सिंह ने बताया कि उनकी 19 अक्टूबर को बेटे से बात हुई थी। किसी दोस्त ने उसे बुलाया था, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।
चाचा ने जताई हत्या की आशंका : शव मिलने के बाद चाचा भोम सिंह ने कहा कि अजीत से 19 अक्टूबर को आखिरी बार बात हुई थी। जीत कसाना नामक एक छात्र ने उन्हें अजीत के लापता होने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि हमें इतना ही पता चला है कि अजीत का किसी छात्र से झगड़ा हुआ था। हमें नहीं लगता कि हमारे बेटे ने आत्महत्या की है।

Comment List