व्यापारी की दूसरी पत्नी का सिर फोड़कर हत्या, बेटे स्कूल से लौटे तो मां को खून से लथपथ पड़ा देखा
पारिवारिक कलह से प्रेरित हत्याकांड
ममता गांव में ही चारों बच्चों के साथ रहती थीं, जबकि बीजाराम ज्यादातर जोधपुर में व्यस्त रहते।
बाड़मेर। जिले में हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय से जुड़े एक 60 वर्षीय व्यापारी बीजाराम की दूसरी पत्नी ममता की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने ममता का सिर दीवार पर पटक पटकर उसकी जान ले ली। मृतका के चारों बेटे स्कूल से लौटे तो मां को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। वारदात जिले के सड़वा थाना क्षेत्र के भंवर सुथारों की ढाणी में सोमवार शाम करीब 6 बजे हुई। लेकिन पुलिस को सूचना देर रात 10 बजे मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई कि यह पारिवारिक कलह से प्रेरित हत्याकांड हो सकता है। पुलिस के अनुसार बीजाराम जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री चलाते हैं, लेकिन उनका पारिवारिक जीवन जटिल रहा। पहली शादी के बाद तीन बेटियों के जन्म पर बेटे न होने का दुख रहा। इसी चाह में 18 साल पहले ममता से दूसरी शादी की, जिससे चार बेटे हुए।
ममता गांव में ही चारों बच्चों के साथ रहती थीं, जबकि बीजाराम ज्यादातर जोधपुर में व्यस्त रहते। पुलिस ने बीजाराम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पहली पत्नी से भी बातचीत की जा रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि ममता चार बेटों के साथ गांव में अकेली रहती थीं। पति की दो शादियां हैं, पहली से तीन बेटियां। हम अलग-अलग टीमें गठित कर हर संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं। पारिवारिक रंजिश, संपत्ति विवाद, या बाहरी साजिश। जल्द ही खुलासा होगा।

Comment List