प्रवासी निवेश के लिए बनेगा अलग विभाग, समस्या समाधान को जिलों में सिंगल पाइंट कॉन्टेक्ट सेंटर बनेंगे : भजनलाल

हर साल 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा

प्रवासी निवेश के लिए बनेगा अलग विभाग, समस्या समाधान को जिलों में सिंगल पाइंट कॉन्टेक्ट सेंटर बनेंगे : भजनलाल

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के कॉनक्लेव में जुटे प्रवासी राजस्थानी

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन जेईसीसी में दुनियाभर के प्रवासी राजस्थानियों का कॉनक्लेव आयोजित किया गया। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के निवेश के लिए प्रदेश में अलग से विशेष विभाग बनाया जाएगा। उन्हें यहां-वहां नहीं जाना पड़ेगा। यहां उनका नवाचारों के लिए उपयोग भी किया जाएगा। वहीं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर सिंगल पाइंट कॉन्टेक्ट सेंटर बनाए जाएंगे ताकि व्यापार सहित अन्य कार्यों के लिए उन्हें कहीं ओर नहीं जाना पड़े। प्रवासियों को निरंतर प्रदेश से भावनात्मक रूप से जोड़े रखने के लिए सीएम ने हर साल 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की भी घोषणा की है। कहा कि इसमें हर साल प्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। सीएम ने कहा कि हम सब को मिलकर एक ही संकल्प लेना है कि राजस्थान को देश का सिरमौर बनाना है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले पांच साल में दोगुना करीब 350 बिलियन डॉलर करने, सूर्य की 365 दिन प्रदेश पर कृपा है। ऐसे में अक्षय ऊर्जा में उत्पादन 25 से बढ़ाकर 125 गीगावॉट करने का लक्ष्य है। प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इसलिए प्रवासी होटल इंडस्ट्री और अक्षय ऊर्जा में निवेश का अवसर भी ले सकते हैं। ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक्स, इंजीनियरिंग, डाटा सेंटर, खनन संपदा में नए अवसर पैदा हुए हैं। तेल, गैस प्रचुर मात्रा में है। राजस्थान में नीतियों, फैसलों व पारदर्शिता से निवेश अनुकूल माहौल बनाया गया है। प्रवासी आएं, उन्हें हर सुविधा देंगे। पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 53 हजार किमी लंबा सड़क नेटवर्क, 750 किमी से ज्यादा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। आप सभी अपनी मातृभूति से जुड़कर विकास यात्रा में भागीदार बनें। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सहित सरकार के अधिकांश मंत्री मौजूद रहे।

प्रवासियों को सीएम हक से बुलाएं, उन पर राजस्थान का अधिकार : बागडे
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र में कहावत है कि जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे राजस्थानी। राजस्थानी जहां गए, वहां की अर्थव्यवस्था को सुधारा। ढाई करोड़ राजस्थानी प्रवासी हैं। इन्हें सीएम हक से बुलाकर निवेश का न्यौता दें। उन पर राजस्थान का अधिकार है। वे यहां आएं और मातृभूमि का कर्ज चुकाने को निवेश करें। अब समय राजस्थान को विकसित करने का है। विश्वास दिलाता हूं कि यहां आएंगे तो सरकार हर संभव सहयोग करेगी। प्रदेश में अधिकतर जगह एक ही फसल होती है। आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को काम दें। पिछड़े क्षेत्रों में कारखाने खोले और गरीब, किसान और घुमंतूओं की आर्थिक स्थिति में सुधार में प्रवासी भागीदारी बने।

साल में एक बार राजस्थान जरूर आएं, नंबर वन स्टेट बनाएं : ओम माथुर
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि सीएम ने एक साल के छोटे से कार्यकाल में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। विषम परिस्थितियों में राजस्थानी बाहर गए। संकल्प शक्ति और कठिन परिश्रम से दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई। वहां के स्थानीय समुदाय में जगह बनाई। मैं पहले बाहर जाता था तो प्रवासी कहते थे कि राजस्थान क्यों आएं, कोई सुविधा नहीं मिलती। लेकिन अब प्रदेश बदल गया है। दस साल में देश भी बदल गया है। पहले भारत को दुनिया गरीब-पिछड़ों के नाम से जानती थी, लेकिन अब फिर भारत विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बन गया है। मेरी सब से अपील है कि वे साल में एक बार जरूर अपने गांव आएं। सब मिलकर प्रदेश को देश में नंबर वन स्टेट बनाने का संकल्प लें। सरकार ऐसी फोरम बनाएं कि प्रवासी आए तो उनका काम हो।

गुड गवर्नेंस और पारदर्शिता से सरकार काम कर रही, निवेश को आगे आएं: भूपेन्द्र यादव 

Read More झुंझुनूं में उपखण्ड अधिकारी दो लाख रुपए और कीमती डिनर सेट रिश्वत में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि राइजिंग राजस्थान से सरकार ने निवेश का माहौल बनाया है। सीएम भजनलाल ने एक साल में ही पानी, बिजली, शिक्षा, बजट का सटीक उपयोग अच्छे से किया है। इसी का परिणाम है कि उपचुनाव में जीत हासिल हुई। प्रवासियों ने यहां आकर सरकार पर विश्वास जताया है, उम्मीद है जमीन पर भी यह दिखेगा। राजस्थानियों ने अपने संकल्प, सेवा, विश्वसनीयता, निर्विवाद रहने के गुण और संस्कारी होने के कारण दुनिया में अपना डंका बजवाया है। हम में अपार उद्योग विकसित करने की क्षमता है। प्रवासियों ने जोखिम उठाकर धाक जमाई। अब समय बदला है। प्रदेश में कौशल विकास, क्षमता विकास और हैल्दी लाइफ को बेहतर काम हो रहे हैं। गुड गवर्नेस और पारदर्शिता से काम हो रहे हैं। इसलिए निवेश को आगे आएं। 

Read More अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 4 युवक गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

 आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कर्नाटक में पंचमसाली लिगांयत समुदाय का उच्च आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप सुवर्ण...
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक