कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि, पीसीसी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पीसीसी मुख्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित। विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, पीसीसी महासचिव वैभव गहलोत, धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा, पीसीसी सचिव अयूब खान सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Comment List