पाली की युवती से मध्यप्रदेश में रेप : युवती ने लगाए धर्म परिवर्तन और सिगरेट से दागने के आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
दोस्तों से भी उसका रेप कराया
इंदौर मप्र में एक युवक द्वारा रेप करने, सिगरेट दागने व अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल और मारपीट का केस दर्ज कराया है। करणी सेना के कार्यकर्ता उसके साथ पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी झगड़ा करने लगा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला इंदौर के विजय नगर थाना इलाके का है।
पाली। पाली निवासी एक युवती से इंदौर मप्र में एक युवक द्वारा रेप करने, सिगरेट दागने व अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल और मारपीट का केस दर्ज कराया है। रविवार देर रात करणी सेना के कार्यकर्ता उसके साथ पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी झगड़ा करने लगा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला इंदौर के विजय नगर थाना इलाके का रविवार देर रात का है।
युवती ने युवक पर रेप, दोस्त से रेप कराने, मीट खिलाने, धर्म परिवर्तन को मजबूर करने, ब्लैकमेल करने और क्लब व पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी को देवास से जिलाबदर भी किया जा चुका है। यहां उसके खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2023 में वह जॉब की तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी उसके संपर्क में आया। उसने फर्जी नाम से दोस्ती की। एक दिन उसने होटल में मिलने बुलाया और सिगरेट पीने को दी। उसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ गईं। आरोपी ने होटल ले जाकर रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
दोस्तों से भी उसका रेप कराया
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने ब्लैकमेल करके दोस्तों से भी उसका रेप कराया। आरोपी ने अपनी बहिन के यहां उसे रखा था। इस जगह उसके कई दोस्त आते थे। उसने ड्रग तस्कर बॉस से मिलवाया और ड्रग तस्करी के लिए भी दबाव बनाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे अपने घर देवास लेकर गया। वहां मीट खाने को मजबूर किया। कई बार उसे सिगरेट से भी दागा और रेप किया। आरोपी ने धर्म परिवर्तन को लेकर भी उस पर दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर वियज नगर इंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन करोन समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Comment List