सरकार की दूसरी वर्षगांठ : राज्यव्यापी स्वच्छता महाअभियान आयोजित, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
पार्किंग स्थलों और आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 14 दिसंबर को प्रदेशभर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राज्यव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग और पंचायतीराज विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कार्यक्रम के तहत शहरों और गांवों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
जयपुर। राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 14 दिसंबर को प्रदेशभर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राज्यव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग और पंचायतीराज विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कार्यक्रम के तहत शहरों और गांवों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, स्मारकों, मंदिर परिसरों, प्रवेश मार्गों, परिक्रमा पथ, पार्किंग स्थलों और आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई की जाएगी। इसके साथ ही गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण कर वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित करते हुए वहां कपड़े और कागज के बैग वितरित किए जाएंगे।
सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों, पिंक टॉयलेट्स और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई कर उन्हें क्रियाशील बनाया जाएगा। “नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान” विषय पर विभिन्न स्थानों पर रंगोली भी सजाई जाएगी। विद्यालयों के माध्यम से जनजागरूकता के लिए स्वच्छता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता और स्वच्छता शपथ का आयोजन होगा। साथ ही, प्रमुख स्थलों पर श्रमदान व कचरा संग्रहण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित विभागों को निर्धारित प्रारूप में भेजी जाएगी।

Comment List