पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 5 लाख की लूट का पर्दाफाश, लुटेरे गिरफ्तार
गाड़ी बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश
डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, एडीसीपी आलोक सिंघल और एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जयपुर। जयपुर पश्चिम जिले की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही पांच लाख रुपये की लूट का राजफाश करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 लाख 56 हजार रुपये नकद बरामद किए, जबकि शेष 44 हजार रुपये गाड़ी के किराये में खर्च होना सामने आया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में सनसनी फैला देने वाली इस वारदात का खुलासा हो गया।
वारदात कैसे हुई
परिवादी संजय बिश्नोई निवासी सूर्या रेजीडेंसी, वैशाली ईस्ट, जयपुर ने 27 मई 2025 को मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दी। संजय ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले उनकी पहचान के श्रवण जी ने उन्हें गाड़ी खरीद-फरोख्त का सौदा करवाने की बात कही थी। श्रवण ने बताया कि टोयोटा गलेंजा कार बिकाऊ है। सौदा पक्का करने के लिए वे दोनों सन एंड मून मॉल के पास पहुंचे। वहां कार में चार लोग आए। उनमें से एक ने अपना नाम करण सिंह चौहान बताया और आधार कार्ड भी दिखाया। कार 5.75 लाख में तय हुई और आरोपियों ने कहा कि गाड़ी उनके चाचा के नाम है, चलकर आरसी व दस्तावेज दिलाते हैं। संजय ने आरोपियों को बताया कि उनके पास 5 लाख रुपये बैग में रखे हैं। इस पर चारों आरोपी संजय और श्रवण को गाड़ी में बैठाकर ले गए। रास्ते में उन्होंने दोनों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और मारपीट कर बैग छीन लिया। दोनों पीड़ित डर के मारे चलती गाड़ी से कूद गए और आरोपी रुपये लेकर फरार हो गए।
गाड़ी बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश
लूट के बाद आरोपियों ने घटना में इस्तेमाल की गई गलेंजा कार वापस कर दी और दूसरी गाड़ी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ न सके। लेकिन पुलिस ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों की मदद से उनका पीछा जारी रखा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, एडीसीपी आलोक सिंघल और एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी के नंबर और तकनीकी इनपुट के आधार पर नाकाबंदी करवाई। अजमेर रोड पर बांदर सिंदरी थाना पुलिस की मदद से स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर चारों लुटेरों को दबोच लिया गया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 56 हजार रुपये बरामद किए। जांच में सामने आया कि शेष 44 हजार रुपये गाड़ी किराये में दे दिए गए थे।

Comment List