घर से गायब तीनों किशोरी उत्तरप्रदेश से दस्तयाब, क्षेत्र में खंगाले सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे
फुटेज में तीनों ही लड़कियां मुख्य बाजार में जाती दिखीं
गायब हुई तीनों किशोरियों को पुलिस अलीगढ एवं हाथरस उत्तरप्रदेश से दस्तायब किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही किशोरी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को तिलक छापा लगाकर गुजारा करती थी। 23 अक्टूबर को सुबह अपने घर से निकली लेकिन जब शाम को घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने 25 अक्टूबर को टोडाभीम थाने में उनके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
मेहंदीपुर बालाजी। गत दिनों टोड़ाभीम क्षेत्र से गायब हुई तीनों किशोरियों को पुलिस अलीगढ एवं हाथरस उत्तरप्रदेश से दस्तायब किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही किशोरी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को तिलक छापा लगाकर गुजारा करती थी। 23 अक्टूबर को सुबह अपने घर से निकली लेकिन जब शाम को घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने 25 अक्टूबर को टोडाभीम थाने में उनके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
वही एक सीसीटीवी फुटेज में तीनों ही लड़कियां मुख्य बाजार में जाती दिखीं। इधर करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने टीमें गठित कर ऑपरेशन खुशी चलाया। टीमों ने आखिरकार एक किशोरी को जिला अलीगढ एवं अन्य दो कोहाथरस उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही युवतियांं स्वेच्छा से घर से गई थी।

Comment List